रिपोर्ट-दिलीप लोहार बाङमेर
बाड़मेर. सदर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी बाड़मेर पुलिस की स्पेशल टीम (Special police team) ने रविवार देररात कार्रवाई करते हुए मेगा हाइवे (Mega highway) पर पायला कला की चौकी के पास नाकाबंदी (Blockade) कर अवैध डोडा पोस्त (Illegal doda poppy) भरे ट्रक को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two accused arrested) किया। सीमेंट बैग के नीचे छुपाकर ले जा रहे डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) शरद चौधरी ने बताया कि स्पेशल टीम ने मेगा हाईवे पर सिणधरी थाना क्षेत्र के पायला कला चौकी के पास पीछा करते हुए नाकाबंदी (Blockade) कर एक संदिग्ध ट्रक को रुकवाया। पूछताछ पर ट्रक चालक ने पुलिस को गुमराह कर सीमेंट होना बताया, लेकिन पुलिस के पास विश्वसनीय सूचना होने पर ट्रक पर बिछाया तिरपाल हटाकर तलाशी ली गई।…