Friday, December 1, 2023
No menu items!
spot_img
Homeदेश और विदेशखेत के उपकरण एंव बिजली के मोटर चोरने वाले गिरोह का भांडाफोड,...

खेत के उपकरण एंव बिजली के मोटर चोरने वाले गिरोह का भांडाफोड, ५ आरोपीयो से २६ लाख का माल जब्त

(न्युज एक्सप्रेस 24 हिंदी / हिंगोली)
हिंगोली जिले में खेतो में रखे उपकरण एंव बिजली की मोटर चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड कर गोरेगांव पुलिस तथा हिंगोली एलसीबी ने 05 आरोपीयो को धरकर 26 लाख 15 हजार रू. का माल जब्त किया। प्रकरण सुलझाने के पश्चात १८ जून की दोपहर जिला पुलिस अधिक्षक कार्यालय में पत्रकारो को विस्तार से जानकारी दि गई। हिंगोली जिले में विशेषतौर पर वाशिम जिले से लगी सीमावर्ती पुलिस थानो गोरेगाव, सेनगाव, नर्सी नामेदव के परिसर में पिछले कुछ समय से खेतो में रखे उपकरण एंव पानी की बिजली की मोटर की बेतहाशा चोरीयां हो रही थी। प्रकरण में संबधित पुलिस थानो में अनेक अपराध दर्ज किऐ गऐ। जिसके बाद अधीक्षक राकेश कलासागर ने इन चोरीयों को सुलझाने के लिऐ हिंगोली एलसीबी एंव स्थानिय पुलिस थानो को सुचनाएं दि। गुप्तचरो एंव तकनीकी जानकारीयों के आधार पर चोरी करने वाले अज्ञात आरोपीयो की खोजबीन आरंभ हो गई। इसी बीच गोरेगांव पुलिस थाने का दस्त पेट्रोलींग कर रहा था, उसी समय चोरी करने के उददेश से मन्नास पिंप्री परीसर में संदेहास्पद तरीके से घुम रहे व्यक्ती 1) दिपक विश्वनाथ सोमटकर निवासी दोडकी ता. जि. वाशिम 2) प्रज्वल राजु कव्हर उम्र 19 वर्ष निवासी तामसी ता. जि. वाशिम 3) अजय गजानन वाकोडकर उम्र 18 वर्ष निवासी गि-हा ता. जि. वाशिम 4) मुकुंद अशोक श्रीमेवार उम्र 20 वर्ष निवासी दत्तनगर अकोला नाका वाशिम 5) स्वामी विश्वनाथ साबले उम्र 18 वर्ष निवासी तामशी ता. जि. वाशिम को रोककर पुछताछ करने के बाद आरोपीयो से गोरेगांव पुलिस एंव एलसीबी ने सख्ती से पुछताछ की। और आरोपीयो ने अपना अपराध स्विकार कर गोरेगाव, सेनगाव, नर्सी नामदेव परिसर मेें की गई चोरीयो की जानकारी दे दि। आरोपीयो से खेती के औजार एंव पानी की मोटर बेचने से मिले 1 लाख, 15 हजार रुपऐ नगदी एंव अपराध में उपयोग की गई 1 इरटीगा वाहन मुल्य 1 लाख रुपऐ, 2 स्वीफ्ट डिझायर कार मुल्य 15 लाख रुपऐ इस प्रकार कुल 26 लाख,15 हजार रुपयो का माल जब्त किया गया। आरोपीयो से अन्य अपराधो की जानकारी जुटाई जा रही है। उक्त कारवाई पुलिस अधीक्षक एम. राकेश कलासागर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री यशवंत काले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेकानंद वाखारे के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरिक्षक उदय खंडेराय, गोरगाव थाने की प्रभारी अधिकारी सहायक पुलिस निरिक्षक श्रीदेवी पाटील एलसीबी के सपुनि राजेश मलपिलु, पुलिस अंमलदार हवलदार राहुल गोटरे, सुनिल अंभोरे, पुलिस नायक राहुल मैयंदकर, काशिनाथ शिंदे, राजु ठाकुर, नितीन गोरे, कान्सटेबल ज्ञानेश्वर सावले, तुषार ठाकरे, महिला पुलिस कान्सटेबल रविना घुमनर आदी ने की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments