रिपोर्टर:- गणेश राजस्थान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुखरी माता ड्राइवर टेक्सी यूनियन द्वारा ध्वजारोहण किया गया यूनियन अध्यक्ष सोहनलाल जामडा द्वारा ध्वजारोहण किया गया व सभी ड्राइवर साथियों को मिठाई खिला कर बधाई दी महामंत्री रमेश सोलंकी ने बताया कि उसके पश्चात तलेटी चोराहे की पाल पर वृक्षारोपण किया गया जिसमे बंजारा समाज आकरा भटटा के अध्यक्ष रमेश बंजारा , छोगाराम बंजारा, भरत बंजारा , उमरनी सरपंच प्रतिनिधि भगाराम ग्रासिया, ग्राम विकाश अधिकारी प्रभुराम मीणा, दीपक वासु,यूनियन उपाध्यक्ष देवीलाल बंजारा, मदनलाल बंजारा, नरेश बंजारा, मुकेश बंजारा , श्रवण बंजारा, पप्पू बंजारा , नितेश वर्मा ,रमेश बंजारा, मोहनलाल बंजारा, रामचन्द्र बंजारा ,मुकेश बंजारा, किशन बंजारा आदि उपस्थित रहे !