Wednesday, December 11, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर भारत राज्यराजस्थानअतिरिक्त मुख्य न्यायालय आबूरोड़ का हुआ उदघाटन

अतिरिक्त मुख्य न्यायालय आबूरोड़ का हुआ उदघाटन

रिपोर्टर :- किशन सोलंकी आबूरोड़

आबुरोड न्यायालय में आज अतिरिक्त मुख्य न्यायालय का उदघाटन मुख्य न्यायाधीश मोहित शर्मा व अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश प्रवीण चौहान के द्वारा किया गया जिसमें वकील मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सोलंकी,सचिव महेंद्र कुमार परिहार ,लोक अभियोजक हसीब अहमद सिद्दीकी , उपाध्यक्ष श्रवण सिंह, कोषाध्यक्ष भंवर सिंह महासचिव अबरार मणियार व समस्त अधिवक्तागण जितेन्द्र सुराणा, नरपत सिंह, अवधेश देवल,दिनेश खंडेलवाल, धर्मेंद्र पुरोहित, शंकरलाल बारोट, सोहनलाल सेन ,नारायणलाल डांगी ,शरदपाल सिंह राव ,रईस खान,मनीष जैन, ज्योतिप्रकाश देवासी,लक्ष्मण दादरीया ,प्रवीण बैरवा, हरीश चौधरी,रघुवीर सिंह, गणेश बंजारा,गणपत सिंह,आरिफ खान,डायालाल बंजारा, आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे अतिरिक्त मुख्य न्यायधीश आबूपर्वत से आबूरोड़ होने से आमजन को जो 25 किलोमीटर की जो अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी उसमें राहत मिलेगी व अब नही करनी पड़ेगी तथा आर्थिक राहत मिलेगीअतिरिक्त मुख्य न्यायालय के खुलने के बाद मुंसिफ न्यायालय को राहत मिलेगी अतिरिक्त मुख्य न्यायालय के अंतर्गत आबूरोड़ रीको थाना व शहर थाने के समस्त प्रकरण आएंगे जो पूर्व में मुंसिफ न्यायालय के अंतर्गत आते थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments