रिपोर्टर :- चरणसिंह बंजारा
15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को कोविड से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन कराने का कार्य पन्ना जिले में कराया जा रहा है।
अधिक से अधिक संख्या में किशोर टीका लगवाएं इसको लेकर कलेक्टर के निर्देश पर जिले में दो दिन वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के पहले दिन बुधवार को जिले के शासकीय व निजी स्कूलों के साथ ही सरकारी अस्पतालों में भी किशोर-किशोरियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया। स्कूलों व केन्द्रों में कोविड से सुरक्षा के लिए सुरक्षा चक्र अपनाने बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अलावा ड्राप आउट व अन्य 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को भी जिलेभर में स्कूलों में स्थापित केन्द्रों व अन्य केन्द्रों में भी टीकाकरण कराने की सुविधा प्रदान की गई। खमरिया हाई स्कूल में अब तक कुल 42 किशोर किशोरियों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें 3 जनवरी को कुल 27 किशोरों को टीकाकरण किया गया था
और आज 5 जनवरी को 15 किशोरों को टीकाकरण किया गया जिनमें 13 विद्यालय के किशोर किशोरिया थे एवं दो बाहर के बता दें कि खमरिया हाई स्कूल में आज 12 बजे कोविड-19 वेजसीन लेकर स्वास्थ्य कर्मी स्कूल पहुंचा
12 बजे के बाद से टीकाकरण शुरू हो सका
जिसमे स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 के प्रति गैर जिम्मेदारी साफ नजर आई