पत्थर घड़ाई मजदूर सुरक्षा संघ पिण्डवाडा के बैनर तले अमावस्या की आम सभा बैठक पुलिस थाने के पिछे पेंशनर भवन पिण्डवाडा व मेघवाल समाज धर्मशाला स्वरूपगंज में अध्यक्ष सोहनभाई गरासिया बसन्तगढ़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष सोहनभाई गरासिया ने संगठन की चल रही गतिविधियों ओर संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया , रेगुलेशन व प्रीवेंशन पर जोर दिया गया व दिल्ली में चल रहा नरेगा धरना में जाने की आयोजन तैयार की गई, महामंत्री मदनलाल मेघवाल ने सरकार की योजना, स्वास्थ्य जांच व नये सिलिकोसिस पोर्टल व विभिन्न केसों की जानकारी दी गई, इ एच आई सी(ESIC) की जानकारी दी गई, ई-मित्र द्वारा संचालित योजनाएं व कार्य की जानकारी दी गई, संरक्षक अजाराम गरासिया ने संगठन मजबूती पर जोर दिया गया हैं, मोहम्मद इकबाल ने संगठन के सदस्यता अभियान व जुड़ाव पर जोर दिया, शंकर लाल ने पीस रेट पर कार्य करने से लाभ व हानी पर व कारखाना रेगुलेशन पर चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित अध्यक्ष सोहनभाई गरासिया, महामंत्री मदनलाल मेघवाल , संरक्षक अजाराम गरासिया, सचिव शंकर लाल, कोषाध्यक्ष शंकर लाल, संगठन मंत्री प्रकाश कुमार मीणा, उपाध्यक्ष नीता कुंवर, मंत्री हैप्पी देवी, लाली देवी, मोहम्मद इकबाल, पुराराम डिगार, जोगाराम, चमनाराम कागदडा, भंवरलाल विरमपुरा आदि उपस्थित रहे।