मनोहर पांचाल
आसोतरा, बाड़मेर
रामदेव मित्र मंडल ब्रह्मधाम आसोतरा के तत्वाधान में बुधवार को पैदल यात्रियों का संग रामदेवरा के लिए रवाना हुआ। वही रामदेव मित्र मंडल ग्रुप संघ ने बताया कि क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना को लेकर गांव के सरोवर स्थित बाबा रामदेव मंदिर व मां आकाश देवी आम चौहट्टा से आरती व पूजा अर्चना करने के बाद डी जे व गाजे बाजे के साथ संघ को चंदनसिंह j राजपुरोहित श्रवण वैष्णव , करण सिंह ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया, वही सरोवर स्थित मंगलवार को बाबा रामदेव मंदिर में रात्रि जागरण को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमे गांव के स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।