बालोतरा@ (मनोहर बोराणा),,,,,,,,समीपवर्ती चवा स्थित एक शाम मां उजली बायोसा के नाम विशाल भजन संध्या श्री मां उजली बायोसा मंदिर विकास संस्थान व मारु लोहार समाज के तत्वाधान में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। शनिवार रात्रि विशाल भजन संध्या में गायक कलाकार राजू सुथार एंड पार्टी व सहयोग में रमेश लोहार बालवाड़ा ने बढ़कर एक से एक भजनों की प्रस्तुति देकर मां के भक्तों को को देर रात तक बांधे रखा, तथा मंच संचालक रणजीत सिंह ने किया। वही भजनों की प्रस्तुति के दौरान मां बायोसा मंदिर विकास संस्था की ओर से बायतु मठाधीश श्री 1008 श्री भेरभारती महाराज का बहू मान कर, भामाशाह एवं बोली के लाभार्थियों व अतिथियों का साफा व माल्यार्पण पहनाकर स्वागत किया गया। वही भजन संध्या के दौरान नृत्य कलाकार मदन प्रजापत समदड़ी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए। रविवार सुबह महा प्रसादी के लाभार्थियों द्वारा मां को भोग लगाकर श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की, कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, मां उजली बायोसा मंदिर विकास संस्थान के अध्यक्ष तुलसाराम चवा,भक्तराज नेमाराम बोराणा, मोमाजी भक्त प्रकाश चौहान मोकलसर,भैराराम आसोतरा, रावतराम बिठुजा, दिनेश कुमार किटनोद,केवलराम रानीदेशीपुरा, केसाराम रानी देशीपुरा, अनिल चवा, सिरेमल चौहान पचपदरा, मांगीलाल चौहान चवा, लिखमाराम राठौड़ भोलडा, सहित अनेक सदस्य कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।
खोल आडो खोल मारी बायोसा धनियानी मां,,,, एक शाम मां उजली बायोसा के नाम भजन संध्या में देर रात तक जमे रहे श्रद्धालु
RELATED ARTICLES