Friday, December 1, 2023
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर भारत राज्यकलश स्थापना के साथ संपन्न हुई नवनिर्मित मां आकाश देवी मंदिर की...

कलश स्थापना के साथ संपन्न हुई नवनिर्मित मां आकाश देवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा।

संवाददाता  : मनोहर बोराणा गुजरात

(बालोतरा),,,,उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती आसोतरा गांव में नवनिर्मित मां आकाश देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दो दिवसीय कार्यक्रम ब्रह्मर्षि श्री 1008 श्री तुलसाराम जी महाराज गादीपति ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ। वही शुभ मांगलिक कार्यक्रम में चढ़ावे की बोलियां 29 व 30 मई को संपन्न हुई, तथा 31 मई को शांति यज्ञ जल शोभायात्रा एवं रात्रि जागरण धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन नगर में भव्य जल शोभा यात्रा में शिकारपुरा गादीपति श्री श्री,1008 दयाराम जी महाराज व ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम जी महाराज शोभा यात्रा रथ पर विराजमान होकर जल यात्रा में शामिल हुए। तथा रात्रि जागरण में भजन गायकों द्वारा भजनों की बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दि गई तथा मां आकाश देवी के जयकारों से पंडाल गुंज उठा वैसे वैसे पूरा माहौल भक्तिमय होता नजर आया। महिलाओं, पुरुष व बच्चे भी भक्ति के सागर में डूबे नजर आ रहे थे।

गांजे-बाजे के साथ हुई मां आकाश देवी मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा

दूसरे दिन नवनिर्मित मंदिर में गांजे- बाजे के साथ गणपति, काला भेरुजी, गोरा भेरुजी, हनुमान जी की मूर्ति के साथ मां आकाश देवी की मूर्ति स्थापित की गई एवं शिखर पर कलश, ध्वजा स्थापना के साथ प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुईं, जिसमें विशेष रूप से आसपास के संत एवं हजारों श्रद्धालु शामिल हुए प्रतिष्ठा महोत्सव में यज्ञ कि यज्ञोपवीत ब्राह्मणों के मंत्रोचार पर हवन के लाभार्थी यजमान होकर हवन में आहुतियां दी, यज्ञ की परिक्रमा एवं हाथ जोड़कर लाभार्थी परिवार ने प्रदेश व गांव की खुशहाली की कामना की, तथा मुख्य पंडाल में आयोजित संत समागम कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री महंत परशुराम गिरी जी महाराज मठाधीश कनाना ने साधु महात्माओं का बहुमान कर दक्षिणा भेंट की। दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सभी श्रद्धालुओं भक्तों स्वयंसेवकों वह कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया । इस अवसर पर अतिथि बालोतरा पंचायत समिति प्रधान भगवत सिंह जसोल सहित ग्राम वासियों व आसपास गांवों से हजारों की संख्या में मेहमान व भक्तगण उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments