Friday, December 1, 2023
No menu items!
spot_img
Homeहोमअधिवक्ता नीरज नायक के नेतृत्व में मानस भवन शहडोल में मनाया गया...

अधिवक्ता नीरज नायक के नेतृत्व में मानस भवन शहडोल में मनाया गया विश्व बंजारा दिवस

रिपोर्टर :- चरणसिंह बंजारा मध्यप्रदेश

शहडोल दिनांक 9 अप्रैल 2023* कल दिनांक 8 अप्रैल 2023 को बंजारा समाज सेवा समिति एवम शहडोल संभाग के समस्त बंजारो के द्वारा विश्व बंजारा दिवस बाबा रामसापीर और संत सेवालाल महाराज में बंजारा समाज के आराध्य देव की पूजा करके बंजारा दिवस मनाया गया है महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता नीरज नायक ने बताया कि विश्व बंजारा द्वितीय विश्व युद्ध के दौर में 1917 का वह दौर जब हिटलर की पार्टी सत्ता में आई और नाइजीरिया द्वारा गैस चेंबर में रोमा जिप्सी बंजारा के लगभग 2000 व्यक्तियों को बंद कर यातनाएं दी तड़पा तड़पा कर मार डाला इस दर्द को रोमा जिप्सी बंजारा आज भी नहीं भूल पाया 8 अप्रैल 1990 में बंजारा दिवस को स्थापित कर पूरे विश्व भर में बंजारा समाज के जन जागरूक के लिए इस दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है यह दिवस देश ही नहीं विदेशों में भी मनाया जाता है और उस दर्द और को याद किया जाता है और बंजारा समाज की एकता के उद्देश्य को मजबूत किया जाता है समाज को बंजारा समाज सेवा समिति संगठन के माध्यम से एकत्रित करके आने वाले भविष्य में बंजारा समाज का किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए जागरूक रहना होगा और बंजारा समाज में फैली कुरीतियों को मिटाना होगा बंजारा समाज को शासन प्रशासन में अपनी जगह कायम करने के लिए मजबूती से लड़ाई लड़नी पड़ेगी। विश्व बंजारा दिवस समारोह में आए मुख्य अतिथियो को अधिवक्ता नीरज नायक के द्वारा बंजारा समाज ने 11 मांगे को लेकर ज्ञापन भी दिया जो मांगे इस प्रकार है1. महाराष्‍ट्र के तर्ज पर मध्‍यप्रदेश में बंजारा समाज को आरक्षण मिले। 2. बंजारा समाज के भूमि हीन लोगों को एक हेक्‍टेयर भुमि का पटृटा। 3. शासकीय भूमियों पर वर्षों से काबिज बंजारा समाज के किसानो को मालिकाना हक मिले। 4. बंजारा बस्‍ती टांडा को राजस्‍य ग्राम का दर्जा दिया जाए और जहां वह निवास करते है वहां का पटटा दिया जायें। 5. देश के अन्‍य हिस्‍सों में फेरी लगाकर व्‍यवसाय करने वाले समाजजनो के लिए सरकार पहचान पत्र एवं व्‍यवसायिक लोन की सुविधा देवे। 6. कर्नाटक की तर्ज पर टांडा विकास बोर्ड का गठन किया जाए। 7. विकास खण्‍ड स्‍तर पर बालक पोस्‍ट मेट्रिक छात्रावास खोले जाए। 8. शहडोल संभाग के लिए पवित्र स्‍थल अमरकंटक में बंजारा समाज के लिए बड़ा धर्मशाला के साथ बाबा रामदेव( रामसा पीर) और संत सेवालाल महाराज की मंदिर का निर्माण किया जावें। 9. बंजारा समाज के विकास के लिए गठित विमुक्‍त, घुमंतु एवं अर्ध्‍द घुमंतु जाति विकास मंत्रालय को पूर्ण मंत्रालय का दर्जा दिया जाये। 10. दिनांक 08 अप्रैल विश्‍व बंजारा दिवस को अवकाश घोषित किया जावे, व 31 अगस्‍त विमुक्‍त जाति दिवस को शासन द्वारा आजादी पर्व के रूप में मनाया जावे। 11. पवित्र स्‍थल अमरकंटक में सामु‍दायिक भवन का निर्माण हो जिससे पुरे देश प्रदेश से आने वाले समाजनों के विश्राम का स्‍थान हो। मानस भवन शहडोल में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर, वंदना वैध कलेक्टर, राजीव शर्मा कमिश्नर, जयसिंह नगर के विधायक विश्व बंजारा दिवस महोत्सव शहडोल में शिरकत किए।इस मौके पर मौजूद शिवलाल नायक, कृष्णा नायक, अशोक नायक, रामदयाल बंजारा, सोहागपुर जनपद सदस्य निसाबी बंजारा, महेश बंजारा, करन बंजारा, भारत बंजारा, रोहणी बंजारा, नवल नायक, मोती नायक, सुरेश नायक, नरेन्द्र नायक, युवराज नायक, देवा नायक और आदि व्यक्ति मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments