रिपोर्टर :- किशन सोलंकी आबूरोड़
राज्य सरकार द्वारा खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में आकरा भटटा की टीम द्वारा ब्लॉक के बाद जिलास्तर पर भी खिताबी जीत हासिल कर जिले में अपने गांव का परचम लहराया जिलास्तर पर फाइनल में सिरोही की टीम को हराकर आकरा भटटा ने खिताबी जीत हासिल की टीम के सभी खिलाड़ियों के संयुक्त हरफनमौला खेल से जीत हासिल हुई जिसमें अतुल बंजारा, आकाश बंजारा, अयाज शरीफ, हेमंत कुमार,साहिल पठान,रौनक शर्मा, नवाज शरीफ, अजय बंजारा, जितेंद्र बंजारा, शैलेश कुमार , रमन बंजारा, विशाल बंजारा, रोहन चौधरी,पवन,विशाल ,कल्पेश,अश्विन बंजारा, राहुल बंजारा आदि खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी व जिलास्तर पर अपने खेल का लोहा मनवाया व खिताबी जीत हासिल कर गांव का परचम लहराया ।