Wednesday, October 16, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर भारत राज्यराजस्थानभाजपा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी का बंजारा समाज आकराभट्टा व ग्रामवासियों द्वारा...

भाजपा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी का बंजारा समाज आकराभट्टा व ग्रामवासियों द्वारा किया गया स्वागत सम्मान

संवाददाता :- किशन सोलंकी आबूरोड़

जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को जोर शोर से शामिल होकर इस बार राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वाहन किया व सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दीबैठक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बाबू भाई पटेल, जिला परिषद सदस्य कन्हैयालाल खरे ,एस टी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिन्दल, जिला मंत्री सतीश सेठी, नगर मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र जी साम्भरिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश जी खंडेलवाल,महामंत्री प्रवीण राठौड़, महामंत्री दशरथ सिंह राव ,नगर मंडल उपाध्यक्ष शैलेश प्रजापति,चांद खान जी अध्यापक, शकील मोहम्मद, जोरसिह एवं आकराभटृटा बंजारा समाज के अध्यक्ष रमेश बंजारा, पूर्व पार्षद बाबूभाई बंजारा, भंवरलाल जी बंजारा, पूर्व पार्षद कैलाश बंजारा,बंजारा समाज जिला महामंत्री भरत बंजारा आदि ने समस्त ग्रामवासियों को पार्टी व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दीबंजारा आज अध्यक्ष रमेश बंजारा ने समाज के लोगो की विभिन्न समस्याओं को जिलाध्यक्ष के समक्ष रखा जिसके अंतर्गत समाज हेतु भूमि आवंटन बंजारा कल्याण बोर्ड का गठन आदि का आह्वाहन कियामुखरी माता टेक्सी यूनियन अध्यक्ष सोहनलाल बंजारा ने पार्टी में समाज की भागीदारी हेतु जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी से आह्वाहन किया समाज जिलाध्यक्ष गणेश बंजारा ने समाज की विभिन्न समस्याओं को जिलाध्यक्ष के समक्ष रखा जिस पर स्थानीय विधायक व नगरपालिका अध्यक्ष को समाजबंधुओं के कार्यो को प्राथमिकता से करने का आह्वाहन किया देविलाल बंजारा, मदनलाल बंजारा, ओबीसी मोर्चा के रमेश बंजारा, भाजपा पार्षद प्रत्याशी संजय बंजारा, भाजयुमो उपाध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा, खेता भाई बंजारा, प्रकाश बंजारा, ओबीसी मोर्चा के दिनेश बंजारा, किसान मोर्चा के अजय सिंह चौधरी , पुखराज सीरवी, रमेश सोलंकी, अर्जुन बंजारा,पार्षद प्रत्यासी नितेश वर्मा,शैलेश ,मुकेश बंजारा, कमलेश बंजारा, अतुल बंजारा,श्रवण बंजारा ,प्रवीण बंजारा, किशन बंजारा,रवीं बंजारा, अनिल बंजारा, वीराराम बंजारा, चेतन बंजारा, अशोक सोलंकी, पार्षद प्रत्यासी देवेंद्र निगम पूर्व पार्षद मदनसिंह कोली, लक्ष्मण सिंह एवं बंजारा समाज के भारी संख्या में समाजबंधु एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे समाज की ओर से समस्त पदाधिकारियों का माला व साफा पहना कर बहुमान किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments