संवाददाता :- किशन सोलंकी आबूरोड़
सिरोही, भाजपा जिला अध्यक्ष सूरेश कोठारी ने रसोई गैस के उपभोक्ताओं को 200 रुपये प्रति सिलेंडर की छूट देने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला अध्यक्ष कोठारी ने कहा की रक्षाबंधन के मौके पर गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती देशभर के सभी उपभोक्ताओं के लिए बड़ी सौगात है। उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर लेने वालों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दोहरी खुशखबरी दी है। अब उज्जवला गैस योजना के उपभोक्ताओं को400 रुपये प्रति सिलेंडर का फायदा होगा । उन्होंने कहा की रसोई गैस में छूट देकर श्री नरेंद्र मोदी जी ने यह दिखा दिया है कि वे सचमुच देश के प्रधान सेवक हैं।
कोठारी ने बताया कि इस छूट से देश के करीब 30 करोड़ गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने श्री नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा उज्ज्वला योजना में 75 लाख महिलाओं को नए कनेक्शन देने की घोषणा का स्वागत किया है।