रिपोर्टर :- गणेश बंजारा राजस्थान
स्थानीय विधायक जगसीराम जी कोली, मुख्य जिला चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश जी भीनमाल , पूर्व प्रधान श्रवण ज
बंजारा, अकाराम बंजारा, नायब तहसीलदार दीपकलाल जी, बाबूलाल जी , गोविन्द जी चौहान ,बाबूलाल जीचौहान, ,छोगाराम जी पडियार, भवरलाल जी सोलंकी, छगनलाल जी , रतिलालजी ,भगवानदास जी, कानारामजी भाटी ,भूराराम जी,नरसाराम जी,शांतिलालजी ,मोहनलालजी, ग्राम अध्यक्ष रमेश बंजारा, जिलाध्यक्ष गणेश बंजारा ,खेता जी राठौड़, गांधीनगर अध्यक्ष गोविंद जी सोलंकी, कमलेश बंजारा ,किशन बंजारा, संजय बंजारा, पार्षद जितेंद्र बंजारा, पार्षद मोहनलाल बंजारा ,नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष कांति परिहार, नर्गिस कायमखानी, कैलाश बंजारा, दिलीप बंजारा, जितेंद्र बंजारा,आदि
अप्रेल विश्व बंजारा दिवस पर बंजारा समाज सिरोही द्वारा आकरा भटटा बंजारा समाज भवन से कलश यात्रा को संत श्री विशम्बरगिरीजी महाराज ने रवानगी दी
डी जे पर नाचते गाते बच्चे महिलाएं व समाजबंधु तलेटी ग्लोबल ऑडिटोरियम पहुचे कलश यात्रा के दौरान जगह जगह पुष्प यात्रा व शीतल पेय व आइसक्रीम सहित विभिन्न स्टाल की सुविधा समाजबंधुओं ने की
इसके पश्चात प्रतिभा सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर का आयोजन ग्लोबल ऑडिटोरियम हाल में हुआ जिसमें समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया
[ रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया व महिलाओं ने भी रक्तदान किया
समाज में शिक्षा व रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में समाज के सभी बड़े बुजुर्गों व युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व समाजजन को प्रेरित किया युवाओ कमलेश बंजारा, भरत बंजारा,जितेंद्र बंजारा, आशीष बंजारा, किशन बंजारा, कैलाश बंजारा, मनीष बंजारा, अतुल बंजारा ,अर्जून बंजारा, मुकेश बंजारा, रवीं बंजारा आदि ने युवाओं व महिलाओं को रक्तदान प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
प्रतिभा सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष गणेश बंजारा ने सरकार द्वारा मिलने वाले आरक्षण का लाभ तभी प्राप्त होगा जब समाज शिक्षित होगा सरकार द्वारा समाज के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वाहन किया
ग्राम अध्यक्ष रमेश बंजारा ने समाज को संगठित रहने का आह्वाहन किया
भरत बंजारा ने सरकार से समाज के लिए जनप्रतिनिधियों से भूमि आवंटन का अनुरोध किया
पार्षद जितेंद्र बंजारा ने समाज को संगठित रहने का आह्वाहन किया
इस दौरान सोहनलाल जामडा, हार्दिक सोलंकी, लक्ष्मण राठौड़,दिनेश चौहान,प्रकाश बंजारा, गोविन्द बंजारा, भरत परमार, रमेश चौहान,देवीलाल चौहान, रमेश सोलंकी आदि मौजूद रहे