बंजारा समाज द्वारा नितोड़ा के भुताजी जुंजार जी मंदिर पर आयोजित मेले व कार्यक्रम में स्थानीय आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम ग्रासिया व जिला परिषद प्रतिनिधि भुवनेश राजपुरोहित ने की शिरकत व समाज को किया सम्बोधित तथा विधायक समाराम ग्रासिया ने कहा कि समय समय पर समाज द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से समाज संगठित होता है व समाज की विभिन्न योजनाएं बनती है व समाज के युवाओं को शिक्षा पर फोकस करने का आह्वाहन किया ।इस दौरान कार्यक्रम में मंदिर व्यवस्थापक अकाराम जी , समाराम जी बंजारा, मोहनलाल बंजारा, अरजाराम जी बंजारा,नेकाराम जी बंजारा, दीपकलाल जी बंजारा,रामलाल जी बंजारा,शांतिलाल बंजारा, जिलाध्यक्ष गणेश बंजारा, भंवरलाल जी बंजारा, नारायणलाल जी बंजारा,कानाराम जी भाटी ,किशोर बंजारा, तेजाराम जी , रमेश जी चौहान, दिनेश चौहान, मदन सोलंकी, ओमाराम चोटिला, लक्ष्मण राठौड़, जगदीश बंजारा, सुरेश बंजारा, कैलाश बंजारा ,रमनलाल बंजारा, खेताराम राठौड़ आदि उपस्थित रहे व व्यवस्था संभाली