रिपोर्टर :- गणेश बंजारा
रिजेक्ट सिलिकोसिस पीड़ित का पुन: जांच शिविर का आयोजन किया सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विशेष योग्यजन जयपुर के द्वारा दो दिवसीय शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिण्डवाडा में डॉक्टर पी.के. सिसोदिया के द्वारा रिजेक्ट सिलिकोसिस पिडित पुन: जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 110 रिजेक्ट सिलिकोसिस पीड़ितों की जांच की गई जिसमें लगभग 80 पीड़ितों में सिलिकोसिस के लक्षण मिले ! जिसमें पत्थर घड़ाई मजदूर सुरक्षा संघ पिंडवाड़ा ने समस्त रिजेक्ट पीड़ितों को जागरूक करते हुए रिजेक्ट सिलिकोसिस पिडित पुन : जांच शिविर में सहयोग किया गया! इस मौके पर डॉक्टर पी.के.सिसोदिया, डॉक्टर पवित्र मोहन ,डॉक्टर मनिष भार्गव ,राजेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष सोहनभाई गरासिया बसन्तगढ़, महामंत्री मदनलाल झाडोली,उपाध्यक्ष नारायण लाल, शंकर लाल उन्द्रा, शंकर लाल पिण्डवाडा, छगनलाल, रमेशकुमार, कैलाश कुमार, पुराराम डिगार,जिबितेश शाहू,भावेशकुमार भाटिया,महेन्द्रकुमार ,दिनेशकुमार व अन्य पत्थर घड़ाई मजदूर सुरक्षा संघ के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे!