रिपोर्टर :- किशन सोलंकी आबूरोड़
भाजपा सदस्यता अभियान के तहत आबू पिंडवाड़ा विधानसभा संयोजक भुवनेश राजपुरोहित , भाकर क्षेत्र मंडल संयोजक पीराराम देवासी ,पशुपालन प्रकोस्ट प्रदेश सदस्य रावताराम देवासी, सहसंयोजक कीर्ति टांक आदि पदाधिकारियो ने आबू पिंडवाड़ा विधानसभा के भाखर निचलागढ़ में सदस्यता अभियान का आयोजन किया व आदिवासी क्षेत्र के करीब 500 नए कार्यकर्ताओ को सदस्यता दिलाई गई इस दौरान भाखर मंडल के रेशमाराम, भगाराम, दिताराम, राजाराम, राकेशकुमार, राजू भाई, चौथाराम, जोधाराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।