सिरोही आबूरोड़ रिपोर्टर : गणेश बंजारा
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक यात्रा की मशाल यात्रा पहुची आबूरोड़ ब्लॉक् में एकलव्य रेसिडेंशियल स्कूल दानवाव में मशाल यात्रा वाहन का किया गया भव्य स्वागत
पंचायत समिति प्रसार अधिकारी वीरेंद्र त्रिवेदी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार का खेलो को बढ़ावा देने हेतु बहुत ही सराहनीय पहल की गई है जिसका समस्त आमजन को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालराम पुरोहित ने खेलो की महत्ता पर प्रकाश डाला व युवाओ को खेलो में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वाहन किया
दानवाव विद्यालय प्रधानाचार्य रजनी श्रीवास्तव ने बच्चो व बच्चियों को खेलो के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अवसर के बारे में बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलो में भाग लेने पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में व नोकरियो में वरीयता दी जाती है
इस दौरान जिला परिषद सदस्य कन्हैयालाल खरे, पंचायत समिति सदस्य देवाराम , पंचायत समिति सदस्य रेशमाराम , तलेटी सरपंच ,उमरनी पंचायत सदस्य गणेश बंजारा , श्रवण बंजारा , नरेंद्र सिंह राव, उमरनी ग्राम विकाश अधिकारी नितिन शर्मा , दानवाव विद्यालय से शारीरिक शिक्षक ईश्वर सिंह राव, ज्योतिर्मय शर्मा, बिरजू सिंह चौधरी, चमनलाल जी , बजरंग मीना , चंदूलाल आदि व छात्र छात्राएं मौजूद रहे दानवाव विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रस्तुति दी