Wednesday, December 11, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर भारत राज्यराजस्थान8 अप्रैल विश्व बंजारा दिवस पर तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन

8 अप्रैल विश्व बंजारा दिवस पर तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन

8 अप्रैल विश्व बंजारा दिवस पर तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन 31 यूनिट हुआ रक्तदानविश्व बंजारा दिवस पर बंजारा समाज द्वारा बंजारा समाज भवन आकरा भटटा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयारोटरी ब्लड बैंक ट्रॉमा सेंटर व बंजारा समाज के संयुक्त तत्वाधान में तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया व अन्य को रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया बंजारा समाज जिलाध्यक्ष गणेश बंजारा ने बताया कि समाज मे विभिन्न क्षेत्रों में जागृति आयी है और रक्तदान से बढ़कर कोई सेवाकार्य नही है युवाओं को अधिकाधिक रक्तदान करने का आह्वाहन किया

जिससे किसी को जीवनदान मिल सकेभरत बंजारा ने बताया कि बंजारा समाज मे रक्तदान के प्रति वर्तमान में काफी सक्रियता आयी है व युवा इस कार्य हेतु बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है बंजारा समाज आकरा भटटा के अध्यक्ष रमेश बंजारा ने कहा कि समाज शिक्षा सहित सभी क्षेत्रो व सेवाकार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है टेक्सी यूनियन अध्यक्ष सोहनलाल बंजारा ने समस्त ड्राइवर साथियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया तथा शराब आदि के सेवन से दूर रहने का आह्वाहन किया

बंजारा समाज के वरिस्ट भंवरलाल जी सोलंकी ,छगनलाल जी बंजारा, छोगाराम बंजारा , रतिलाल बंजारा , देवीलाल बंजारा, अतुल बंजारा पार्षद जितेंद्र बंजारा, महेश बंजारा, उमेश बंजारा आदि मौजूद रहे हार्दिक बंजारा ने समाज मे शिक्षा पर जोर देने का आह्वाहन किया जिससे आर्थिक रूप से समाज सक्षम हो पाए रमेश सोलंकी ,नारायण भाटी , अनिल ग्रासिया , भोजराज सिंह, गेनाराम ग्रासिया, मनोज विश्वकर्मा , राजेश पांडे , सुरेन्द्र शर्मा आदि ने रक्तदान कर रक्तदाताओ को प्रेरित किया ब्लडबैंक प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने युवाओं को इस रक्तदान के लाभ बताए व शरीर के लिए रक्तदान आवश्यक बताया इस दौरान बंजारा समाज की पंचायत समिति सदस्य नीलम राठौड़ , खेता राठौड़ , हरीश बंजारा ,आनन्द बंजारा ,राजू बंजारा , मोतीराम बंजारा ,किशन बंजारा आदि मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments