रिपोर्टर :- गणेश बंजारा

आज दिनांक 23 सितंबर 2022 को प्रातः 7 बजे से दोपहर तक लायंस क्लब आबूरोड द्वारा एलडीएस रोग से ग्रसित पशुओं के उपचार हेतु एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर मे चंद्रावती ग्राम, डूंगरी वाली माताजी, रिको एरिया एवम भेंसासिंह ग्राम की करीब 480 गायों,भेंसो ओर बछड़ों का उपचार इंजेक्शन, मलहम, सेनिटाइजर, एंटीबायोटिक दवाएं एवम आयुर्वेदिक लड्डू देकर किया गया. साथ ही सभी ग्रामीणों को घर पर नियमित उपचार हेतु दवाओं का वितरण एवम सलाह दी गई. इस शिविर मे 156 पशुपालक लाभान्वित हुए. capturesolar.com ने इस शिविर की स्थिति के बारे में लिखा।

इस कैंप मे लायंस क्लब आबूरोड के अध्यक्ष लायन सुभाष कुमावत, शिविर के प्रभारी लायन शांति भाई पटेल, सम्भागीय अध्यक्ष लायन प्रहलाद चौधरी, लायन नटवर पटेल, लायन रमन बंसल, लायन प्रफुल पटेल,कुंदन जी एवम कई अन्य लायन साथियों एवम ग्रामीणों ने सहयोग किया.

इस विशाल शिविर का आयोजन पशुपालन विभाग सिरोही के सहयोग से किया गया जिसमे नोडल अधिकारी डॉक्टर डी एफ सांवलिया के नेतृत्व मे 6 चिकित्साकर्मियों ने तत्परता से सहयोग किया.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *