रिपोर्टर :- गणेश बंजारा

आज दानवाव तालाब के पास स्थित बस्ती द्वारा जिसमे आदिवासी परिवार व हरिजन बस्ती के लोग जो देश आजाद होने से आज दिन तक रोड का इंतजार कर रहे थे रोड बनने पर समस्त बस्ती द्वारा ग्राम पंचायत उमरनी के समस्त जन प्रतिनिधियों व कर्मचारियों का किया भव्य स्वागत

सभी जनप्रतिनिधियों सरपंच बबिता देवी ग्रासिया , उपसरपंच संगीता बंजारा , पंचायत सदस्य छगन भाई कोली , संजय परिहार ,गणेश बंजारा , पुखराज सीरवी आदि का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया व मिठाई से मुह मीठा करवाया

व ग्राम पंचायत उमरनी के कर्मचारियों ग्राम विकास अधिकारी नितिन शर्मा, सहायक सचिव आशा कुमारी ग्रासिया, चंदूलाल बंजारा का माला व साफा पहना स्वागत किया

सरपंच बबिता देवी ने क्षेत्र के विकाश हेतु विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को बताया
उपसरपंच संगीता बंजारा ने जलजीवन मिशन के तहत बहुत जल्द कार्य शुरू होने के बारे में लोगो को बताया जिससे पेयजल सम्बन्धी आ रही समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा

ग्राम विकाश अधिकारी नितिन शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के बारे में बताया
आशा कुमारी ने नरेगा के विभिन्न कार्यो के बारे में लोगो को बताया व रोजगार हेतु जुड़ने का आह्वाहन किया

गणेश बंजारा ने विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला व कुछ विधुत कनेक्शन से वंचित परिवारों को भी जल्द कनेक्शन जारी होने के बारे में बताया

छगनभाई कोली ने कचरे के निस्तारण हेतु उपखण्ड अधिकारी जी द्वारा दिए निर्देशानुसार जल्द कार्य शुरू होने के बारे में बताया व आमजन से तालाब वगेरा में कचरा नही डालने का आह्वाहन किया
पुखराज सीरवी ने बताया कि देश आजाद होने के 75 साल तक रोड नही बनना कही न कही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के ध्यान नही देने का नतीजा था परंतु वर्तमान समस्त शिक्षित जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्त बड़ी आमजन की समस्याएं प्राथमिकता से निस्तारण की कोशिश रहेगी इस दौरान ग्रामवासी हंसाराम भील ,मगनलाल हरिजन,अशोक ग्रासिया, अर्जुनराम हरिजन , मोतीलाल भील,रामाराम भील ,मोतीलाल ग्रासिया, कमलेश भील, सोहन सिंह , बेबी देवी , बबली देवी, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *