आबूरोड़ सिरोही :- रिपोर्टर गणेश बंजारा

समाजसेवी व खड़ात उपसरपंच गणपत पुरोहित के निधन से शोक की लहर

खड़ात पंचायत सहित आसपास के क्षेत्र व उपसरपंच संघ के कार्यकर्ताओ में छाई शोक की लहर

खड़ात पंचायत क्षेत्र के किसी घर मे नही जला चूल्हा मिलनसार व सेवाभाव के चलते समस्त पंचायत के लोग इस घटना से हुए स्तब्ध आदिवासी व समस्त आमजन हेतु किसी भी प्रकार की सेवा हेतु आमजन में गोविंदा के नाम से प्रख्यात

बड़ी संख्या में लोग पहुचे थे अंतिम यात्रा में रविवार रात्रि आमने सामने दो बाइको की भिड़ंत में गणपत पुरोहित हुए थे गम्भीर घायल सिर में लगी थी गम्भीर चोट घर से कुछ दूरी पर हुई थी दुर्घटना पता चलते ही आसपास के सभी समाजसेवी व ग्रामवासियो द्वारा बचाने के लिए काफी प्रयास किये पर सिर की गम्भीर चोट के चलते पालनपुर उपचार हेतु ले जाते समय बीच राह में दम तोड़ दिया था व समस्त मित्रो उपसरपंच संघ सभी जगह फैली शोक की लहर

उपसरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर सिंह , सोमाराम ,गणेश बंजारा नितिन शर्मा सहित भारी संख्या में आसपास की पंचायतों के उपसरपंचो ने अंतिम यात्रा में शामिल हो दी श्रद्धांजलि पूरा आबूरोड़ क्षेत्र रहा गमगीन एक सक्रिय समाजसेवी युवा का इस प्रकार दुर्घटना में निधन होने से सभी मिलने वाले उसके किये गए समाजसेवा के कार्यो की करते रहे चर्चा

साथ ही उपसरपंच संघ के संगठन द्वारा एकत्रित की जा रही परिवार हेतु आर्थिक सहायता राशि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *