
आज 20 जून को नगर मंडल आबूरोड़ एवम स्व ईश्वर जी वकील के परिजनों एवम परिवारजनों ने उनकी 11 वी पुण्यतिथि चंद्रावती रेबारी वास स्कूल में छात्रों एवम छात्राओं को बिस्कुट,फल एवम स्टेशनरी सामग्री बाँटकर मनाई एवम उनको याद किया ओर अपने श्रदासुमन अर्पित किए।
वरिष्ट भाजपाई मनीष परसाई ने बताया ईश्वर जी में बचपन से ही राष्ट्रवाद भरा हुआ था,abvp से उन्होंने संगठन में शुरुआत की,लंबे समय तक विश्व हिंदू परिषद का कार्य किया एवम आदिवासियों के हक के लिए लड़े,उनके देहांत के समय भी वे विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष थे ।
नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने बताया इस संगठन को खड़ा करने में वकील साहब का बहुत बड़ा योगदान है।पहले भाजपा के कार्यकर्ताओ ओर पदाधिकारीयो पर ग्रामीण एवम आदिवासी इलाकों पे पत्थर पड़ते थे,ईश्वर जी ने आदिवासियों को समझा एवम उनकी बात एवम हक के लिए सदेव तत्पर रहते थे ।आदिवासीयो की किसी भी समस्या कोर्ट एवम थाने के सभी मामलों में समझाइश का कार्य करते थे।वो उनके कोर्ट के सभी मुकदमे निःशुल्क लड़ते थे,आदिवासी लोग उन्हें भगवान की तरह सम्मान देते थे।
पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष एवम ईश्वर जी के भाई गणेश आचार्य ने बताया कि उनका पूरा जीवन ही संघर्ष में निकला एवम दुसरो के लिए ही पूरी जिंदगी जी।
राम मंदिर आंदोलन में बाबरी विध्वंस के दौरान वो 15 दिन आयोध्या में ही रहे।वनवासी स्कूल एवम छात्रावास के लिए कड़ा संघर्ष किया, दादूदयाल आश्रम मानपुर एवम गोविंद धाम स्कूल को जमीन दिलाने में भी ये अग्रणीय रहे थे।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण,मंडल महामंत्री गणेश आचार्य,दिनेश सेन, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिपेश अग्रवाल,जिला मंत्री सतीश सेठी,मनीष परसाई,सुरेस सैनी,अजयपाल सिंह,राधेशक्य शाक्य,करन मेवाड़ा,गणेश प्रजापत,सम्पत प्रजापत,अमृत जी,भैसासिंह के सरपंच दिनेश राणा,महावीर अग्रवाल, सोहन जी वकील,जयप्रकाश देवासी,पार्षद राधेशक्य शाक्य,रमेश वैष्णव,इम्मामुद्दीन,गोविद मखीजा,विजय गोठवाल,तुषार त्रिवेदी आदि संगठन के लोग उपस्थित थे