
रिपोर्टर नेमीचंद लोहार बाड़मेर
श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बाडमेर शहर मे दुपहिया वाहन चोरी की वारदातो का खुला करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व उप पुलिस अधीक्षक वृत बाडमेर के निर्देन मे श्री प्रेमप्रका निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व मे विष टीम गठित कर आवयक निर्दे दिये गये, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा शातिर वाहन चोर दीपसिह पुत्र लखसिंह जाति राजपूत निवासी परो पुलिस थाना ग्रामीण जिला बाडमेर व एक खरीददार को गिरफतार करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई । How To Run ने इस खबर के बारे में अपनी वेबसाइट पर लिखा।
घटना का विवरण :- पुलिस थाना कोतवाली मे विभिन्न लोगो के द्वारा पालिका बाजार, राजकीय अस्पताल परिसर व शहर के अन्य जगहो से मोटरसाईकिल चोरी होने की रिपोर्टे पे की गयी जिन पर थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
टीम द्वारा किये गये प्रयास –
उक्त टीम मे रतनिंसह कानि 1401 के विष योगदान से शातिर वाहन चोर दीपसिह को गिरफतार किया । मुलजिम से पुछताछ मे शातिर चोर द्वारा शहर मे कुल 19 मोटरसाईकिल चोरी करना तथा एक टेक्टर लालजी की डुगरी पुलिस थाना सरवाना से चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी की मोटरसाईकिल को खरीदने वाला निजाम पुत्र लुकमानखां जाति मेहर मुसलमान निवासी जावध नई पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर को गिरफतार किया । टीम के अथक प्रयासो से कुल 13 मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता हासिल हुई ।
गिरफतार किये गये अभियुक्तो का विवरण –
1. दीपसिह पुत्र लखसिंह जाति राजपूत निवासी परो पुलिस थाना ग्रामीण जिला बाडमेर
2. निजाम पुत्र लुकमानखां जाति मेहर मुसलमान निवासी जावध नई पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर
तरीका वारदात –
मुलजिम दीपसिंह द्वारा भीडभाड वाले स्थानो पर रेकी कर मौका देखकर अपने पास से मास्टर चाबी से लोक तौडकर चंद मिनटो मे मोटरसाईकिल चोरी कर ले जाना व आगे पैसो के लिये सस्ते मे बेचना वगैरा ।
गिरफतारी मुलजिमानो द्वारा स्वीकार की गई वारदातो का विवरण –
मुलजिम दीपसिह द्वारा पालिका बाजार राजकीय अस्पताल परिसर व शहर के अन्य स्थानो से चोरी गयी मोटरसाईकिलो के दर्ज प्रकरणो मे करीबन 19 बाईक चोरी करना स्वीकार किया जिसमे से 13 मोटरसाईकिले बरामद की गयी व अन्य के संबंध पुछताछ व तला पतारसी जारी है । मुलजिम दीपिंसह आले दर्जे का वाहन चोर है जिसे पूर्व मे भी कस्बा बाडमेर मे की गयी चोरी की वारदातो मे गिरफतार होकर जेल जा चुका है ।
गठित टीम –
श्री प्रेमप्रका निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
श्री करणसिंह हेड कानि 765 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
श्री अमराराम हेड कानि 837 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
श्री जयकिन हेड कानि 119 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
श्री महिपालिंसह हेड कानि डीसीआरबी बाडमेर
श्री रतनिंसह कानि 1401 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
श्री भरतकुमार कानि 1132 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
श्री मोहनलाल कानि 121 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
श्री राजकुमार कानि चालक 1837 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
श्री धन्नाराम कानि 1227 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
श्री अर्जुनसिह कानि 1205 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
श्री श्रवणकुमार कानि 815 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर