
संवाददाता :- चरनजीत बंजारा
कटनी। कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अनिल तिवारी ने शाहनगर बी एम ओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए साईं नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया। ज्ञापन राष्ट्र पति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि सामुदयक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में पदस्थत बी एम ओ द्वारा मृत हुये लोगो की पी एम रिपोट में हेरा फेरी कर शासन की राशि का दुरउपयोग किया जा रहा है। शासन से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा में कटोती कर एवं शासन से आई दवाए भी मरीजो को उपलब्ध ना कराकर खुले बजार में सफलाई की जा रही है जिसकी जॉच बी एम ओ के पदस्त होने से आज दिनांक तक जॉच करायी जाए।
कांग्रेस नेता ने ज्ञापन मे आगे कहा है कि बोरी रोड में स्थित अग्रेंजी व देशी शराब दुकान को अन्य जगह परिवर्तित किया जाय। आस पास महिला बाल विकास कार्यालय ,प्रथमिक बिद्यालय एवं महाविद्यालय का मार्ग है ।यूनी प्रो चंडीगढ़ की कम्पनी द्वारा ग्रामो मे पेय जल आपूर्ति टँकी बनाई जा रही जो गुड़बत्ता बिहीन है। जैसे न कस्टिंग डेट ,न पानी की तराई, न मज़दूरो को कोई सुरक्षा प्रदान की जा रही जिसमे मुख्य रुप से सारंगपुर गजन्दा ,बीजाखेड़ा ,अन्य है जिसकी जांच कराई जाए ।कटनी- पन्ना सड़क निर्माड एजेंसी द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा और सड़क खुदाई से निकला मटेरियल को ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा प्रति डम्फर 100 रुपये में बेच जाता है और इनकी लापरबाही से स्थाननीय लोगो को बीमार होकर भुगतना करना पड़ रहा है।बोरी सड़क निर्मार्ड में हो रही लापरबाही एव घटिया निर्माड की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ,जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत धोबापुरा में नियम विरुद्ध सरपंच को बदल कर लाखो रुपये की राशि का सचिव सहित आधिकारियो की मिली भगत से दुरुपयोग किया गया जिसकी जिला स्तरीय टीम बना कर जांच कराई जाये। ग्राम पंचायत मलघन के ग्राम सरसी में सी सी रोड में हुये व्यापक भ्रष्टाचार एवं मजदूरों के नाम से कार्य के पहले राशि निकाली गई जिसकी जॉच की जाए ,ग्राम पंचायत तिदिनी के ग्राम शहपुरा में निवासरत लोगो का रामपुर खजरी की ओर जाने का मार्ग रेंज बिभाग द्वारा बन्द कर दिया है जबकि उच्चाधिकारियों द्वारा सार्वजनिक हमेशा के लिए निकासी मार्ग की स्वीकृति दी जा चुकी है।इसके बाद भी वन परिक्षेत्र शाहनगर द्वारा मार्ग बंद किया जा रहा है जिसको तत्काल खोला जाए ।
राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में आगे कहा गया है कि महाविद्यालय शाहनगर में बीएससी संकय की क्लासे चालू करायी जाए एवं कन्याा हाई स्कूाल को हाई सेकेंड्री मे उन्यन किया जायेlतहसील प्रांगड़ में अधिवक्ताओं एवं सर्विस प्रोप्राइटर ,स्टाम्प विक्रेताओं की बैठने की व्यवस्था को जल्द से जल्द स्थाई कराई जाए।जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायतो में लगभग 4 लाख 50 हजार की राशि से बन रहे गुणवत्ता विहीन सर्वजनिक शौचालयों की जॉच कराई जाये। संजय निकुजं एवं आमा नर्सरी अनुसंधान में मजदूरो के भुगतान में एवं शासन से आयी राशि में किया गया भ्रष्टाचार की जॉच की जाये।लाखो रूपये खर्च होने के बाद भी ग्राम पंचायत आमा में पेय जल व्यवस्था ठप्प है।जिसे अतिशीघ्र चालू करायी जाये।शाहनगर मुख्याहलय में जगह- जगह पर अवैध रूप से लगे रेत के डम्पर जो विक्रेताओ के द्वारा वगैर दस्ताेवेजो के भंडार करके महंगे दामो में बैचकर ग़रीबों का शोषण किया जा रहा है जिसमें रेत गिट़टी डस्ट के भंडारन संबंधी दस्ताडवेज की जॉच कर कार्यवाही की जावें।जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायतो में नंदन फल उदयान योजना के तहत मनरेगा से लगाये गये पौधो में हुये फार्जी रूप से लाखो के भ्रष्टाचार की जॉच करायी जाए l
कांग्रस नेता अनिल तिवारी ने कहा है कि समस्तबिन्दुेओ पर यदि 15 दिवस के अन्दर जॉच कर कार्यवाही से अवगत नही कराया गया तो सडक पर अंदोलन एवं एस डी एम कार्यालय में ताला बंदी एवं घेराव करने को बाध्य होगे जिसकी समस्ताक जबाबदारी प्रशासन की होगी l