संवाददाता :- चरणजीत बंजारा

मामला अनूपपुर जिले के कारण पठार का

अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील के करण पठार थाना अंतर्गत ग्राम कर पाते निवासी भामा नायक ने अपनी पुत्री पुष्पा का विवाह चर की उम्र निवासी देना नायक के साथ किया था कई वर्ष तक तो परिवार में शांति बनी रही लेकिन एकाएक इस परिवार में भूचाल सा आ गया और धन नायक ने शराब का सहारा लिया नैना ने शराब को ही अपना सब कुछ समझा और पत्नी को धीरे धीरे प्रताड़ित करने लगा इतना ही नहीं उसने पुष्पा के पिता से कई बार पैसे की मांग भी की और इसी चक्कर में उसने पुष्पा के साथ मारपीट की थी जहर देने की कोशिश

पिछले कई महीनों से लगातार यह घटना पुष्पा के साथ घटती रहें और जब यह मामला नायक समाज जिसे घुमक्कड़ जाति दर्जा दिया गया है उसको अत्यधिक मारपीट का सिलसिला शुरू हुआ पिछले 2 दिनों पहले तो पुष्पा नायक के साथ इतनी मारपीट की गई कि वह बेदम हो चली और उसे जहर देने की कोशिश भी की गई पति देना नायक ने तो मारपीट की थी साथ में परिवार के और सदस्यों ने भी उसके साथ मारपीट की जब इस बात की जानकारी परिवार पुष्पा के पिता को लगी तो कई लोगों ने ग्राम चर की उम्र जाकर पुष्पा को वेदम हालत में शहडोल जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां पिछले 24 घंटे से उसकी हालत अत्यंत ही गंभीर बनी हुई है 24 घंटे बाद भी नहीं आया होश

गौरतलब है कि पुष्पा के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की गई है कि चिकित्सालय इलाज होने के बावजूद भी लगातार 24 घंटे से ऊपर व्यतीत होने के बाद भी अभी तक उसे होश नहीं आया जानकारों का कहना है कि पुष्पा के साथ की गई मारपीट के बाद जब हालत बिगड़ी देखी तो उसका पति और जेठ पड़ोसी जिला डिंडोरी में पुष्पा को भर्ती कराया और जैसे ही पुष्पा के पिता के आने की जानकारी ली तो दो ने मौके से फरार हो गए हालांकि डिंडोरी के चिकित्सालय ने पुष्पा की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए रेफर किया था लेकिन उसे परिवार के सदस्यों ने शहडोल लाना उचित समझा बच्चों को पति ने रखा अपने पास पुष्पा के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट व जहर देने की कोशिश की गई है कि वह 24 घंटे से ऊपर व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक होश में नहीं आ पाई है इस मामले में अगर पुलिस महान रक्षित ने संज्ञान लिया तो पुष्पा के साथ की गई अपराधिक कार्तिक और प्रकरण दर्ज किया जा रहा है पुष्पा के दोनों बच्चों को पति ने अभी तक अपने पास रखा हुआ है एवं मायके पक्ष के लोगों के द्वारा बच्चों की मांग करने के बाद भी नहीं दिया जा रहा है ज्ञात हो कि पुष्पा की पहली बेटी जो लगभग 11 वर्ष की है एवं दूसरा बच्चा 6 वर्ष का है वह भी अपने पिता की प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *