संवाददाता नेमीचंद लोहार बाड़मेर राजस्थान

राज्यमंत्री ने किया सीसी सड़क का लोकार्पण,

गांव में लगी रही 144 धारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात

पादरू।पादरू क्षेत्र के कुंडल में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण नहीं हुआ तो केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्थानीय विधायक विकास कोष योजना अंतर्गत निर्मित सीसी सड़क मय दीवार ठाकुर के मंदिर के पास का किया लोकार्पण। उपखंड अधिकारी ने देर रात धारा 144 लगाने के बाद कुंडल गांव में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण नहीं होने दिया।पीएससी लोकार्पण को लेकर मामला के बाद एसडीएम ने कानूनी व्यवस्था कड़ी बना रखी थी। उसके चलते गांव में आरएसी व पुलिस के सैकड़ों जवान तैनात कर दिए पीएएसी के आगे कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए। जिसके चलते पीएससी का लोकार्पण नहीं किया गया।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया सीसी सड़क का लोकार्पण

कुंडल गांव में सिवाना की अनुशंसा द्वारा स्थानीय विधायक विकास कोष योजना अंतर्गत निर्मित सीसी सड़क मय दीवार ठाकुर जी के मंदिर के पास का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल विशिष्ट अतिथि 1008 महंत नरोत्तम दास महाराज के सानिध्य में नवनिर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व विधायक हमीर सिंह भायल का साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मैं आपको नीचे देखना नहीं चाहता हूं,आपका बेटा हूं ईमानदारी को साथ लेकर चलता हूं उन लुटेरों को हिसाब लेने का समय आ गया है।हम कुछ काम करके दिखाना चाहते हैं मगर राजस्थान सरकार के द्वारा गांव में धारा 144 लगाकर गलत किया है और ना ही मैं खाऊंगा ना खाने दूंगा और मैं ईमानदारी के साथ आगे चलता रहूंगा। जो राजस्थान सरकार के नेताओं ने किया है वह बहुत गलत किया है विधायक हमीर सिंह भायल ने कहां कि प्रशासनिक अधिकारी सभी राजस्थान सरकार के पीछे चल रहे हैं।उनकी वजह से सभी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों को उनके अंतर्गत काम करना होता है। जिसकी वजह से कुंडल में धारा 144 लगाकर पीएससी के लोकार्पण को रुकवाया है।जिसके चलते हमें स्थानीय विधायक विकास कौशल योजना के अंतर्गत निर्मित सीसी सड़क मय दीवार ठाकुर जी के मंदिर के पास बनी सड़क का लोकार्पण किया गया उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए बताया कि यह उनकी सोची-समझी चाल है जिसकी वजह से पीएससी का लोकार्पण रूका है इस अवसर पर ग्रामीण ठाकुर शंभू सिंह, राजू सिंह चौहान, आशुजी राजपुरोहित, भंवर सिंह सोलंकी, अंबाराम माली, डूंगर सिंह, भोपाल सिंह राजपुरोहित, विजय सिंह सहित कई सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

अवसर पर उपस्थित गणमान्य
हरि सिंह प्रधान कल्याणपुर महेश जी चौहान जिला अध्यक्ष बीजेपी बालोतरा सोहन सिंह भायल युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नाग सिंह राजपुरोहित मंडल अध्यक्ष सिवाना सुरता राम देवासी वीर सिंह सेला दलपत सिंह धीरज सरपंच इंदू सिंह सीनियर मंडल महामंत्री सिवाना जालम सिंह मीठा मंडल महामंत्री सिणधरी बाबूलाल समदड़ी प्रदेश प्रतिनिधि पारसमल प्रजापत मंडल अध्यक्ष समदड़ी हरि सिंह कई अतिथि गण मौजूद रहे।

नवनिर्मित विवादों के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का नहीं हुआ लोकार्पण आर ए सी व पुलिस जवानों की तैनाती पुख्ता इंतजाम किए गए।जिसके चलते पी एच सी के आगे सैकड़ों जवान तैनात किए गए और उपखंड अधिकारी द्वारा देर रात 144 धारा लगाई जाने के बाद में आरएसी और पुलिस के जवान मौके पर तैनात किए गए साथी भाजपा की ओर से लोकार्पण समारोह को लगाए गए टेंट भी हटा दिए गए जवानों की तैनाती से पुलिस छावनी बनी रही पीएससी आसपास सैकड़ों पुलिस जवान खड़े हो गई देर रात आगे पुलिस के जवान पीएचसी के चारों तरफ से घेर के रखा कहीं माहौल बिगड़ जाए कड़ी व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी सुभाष चंद्र खोजा विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह संधू तहसीलदार शंकरलाल गर्ग नायक तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित बाड़मेर सीएमएचओ कमलेश चौधरी सिवाना थाना अधिकारी दाऊद खान सहित बाड़मेर जिले के कई थाना अधिकारी व पुलिस जवानों के साथ में पीएचसी पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *