बनासकांठा,,डिसा
रिपोर्ट मनोहर पंचाल
बनासकांठा के डिसा में बेटी दिवस पर महिला सशक्तिकरण द्वारा जिला आरोग्य अधिकारी पालनपुर सूचना अनुसार तहसील स्वास्थ्य ऑफिस डिसा द्वारा बेटी दिवस पर रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी नारा दिया गया वहीं बेटा बेटी एक समान का नारा देते हुए डिसा शहर में रैली निकाली गई। डिसा हेल्थ ऑफिस से डॉक्टर जिग्नेश हरियाणी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रस्थान किया गया। इस रैली आयोजन में तहसील सुपरवाइजर निरंजन भाई ठक्कर, महिला सुपरवाइजर नीताबेन, नयनाबेन, हेल्थ सुपरवाइजर हितेश भाई, हंसमुख भाई, रमेश भाई एवं समस्त आशा बहिना द्वारा आयोजन रैली में मौजूद रहे।