September 25, 2023

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है l इसे पाकिस्तान की करारी हार तथा भारत की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है l आशा की जा रही है अब कुलभूषण जाधव अपने वतन को वापस आ सकेंगे l इस मामले में फैसले की बेंच में एडहॉक न्यायाधीश तस्सदुक हुसैन गिलानी समेत 16 न्यायाधीश शामिल रहे. यह फैसला 15-1 से भारत के पक्ष में सुनाया गया है. फिलहाल कुलभूषण की फांसी पर रोक लगाई गई है l भारत के ज्यादात्तर राजनैतिक दलों के नेताओं ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है l आईसीजे के इस निर्णय का पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह भारत के लिए बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के इस फैसले का सम्मान करती हैं l साथ ही सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा है कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को भी शुक्रिया कहती हूं. उन्हीं के नेतृत्व में कुलभूषण जाधव के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय न्यायलय के सामने उठाया गया l पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिंदबरम ने अपने ट्विटर पर ट्वीट में कहा है कि आईसीजे का निर्णय सही अर्थों में ‘न्याय को दर्शाने वाला है. इस निर्णय ने मानवाधिकारों की रक्षा है, और विधि की प्रक्रिया का पूर्णत: पालन किया गया है l केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपने ट्विटर पर ट्वीट में कहा, ‘भारत के लिए यह बड़ी कूटनीतिक जीत है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और हरीश साल्वे को बधाई देता हूं. इन्होंने ही आईसीजे के सामने इस मुद्दे को ठीक ढंग से रखा, और साबित किया कि कुलभूषण निर्दोष हैं. हम चाहते हैं कि मां भारती का बेटा अपने देश वापस आए दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि न्याय की हर हाल में रक्षा होनी चाहिए. सत्य मेव जयते
अरविंद केजीवाल ने कहा कि आईसीजे का कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने का फैसला स्वागत योग्य है. सत्य और न्याय की रक्षा हुई है. भारत का यह बेटा अपने देश वापस जरूर आना चाहिए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *