शाहजहाँपुर : – – जिला प्रशासन से दो माह पूर्व ओ डी एफ हुए विकास खवण्ड भावलखेड़ा की ग्राम पँचायत महमदपुर में गाँव के बाहर से लेकर अन्दर तक जल भराव की समस्या का अम्बार लगा हुआ है ग्रामीणों ने जाँच कराकर कार्यवाही की माँग की है
गाँव वासी पशुपति नाथ त्रिवेदी , राजीव , जयकरन नाथ त्रिवेदी , वीरेन्द्र , अनिल कुमार मिश्रा आदि ने बताया करीब ढाई हजार की आबादी वाला गाँव होने के बावजूद गाँव को जाने वाली डामर युक्त सड़क से गाँव के अन्दर घुसते ही रज्जू कठेरिया के घर के सामने लगा इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प की नाली नहीं होने के कारण नल का कीचड़ युक्त पानी रोड पर भरा रहता है वहीँ गाँव के अन्दर कौशल वर्मा एवं गँगा विष्णु मिश्रा के घरोँ के सामने लगे सरकारी नलों के पानी के निकास को नाली निर्माण नहीं हुआ है जिसके कारण पानी नल एवं रोड पर भरा रहता है वहीँ जिला प्रशासन ने दो माह पूर्व गाँव को ओ डी एफ घोषित होने के बावजूद अभी तक गाँव में किसी के यहाँ शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है जिसके कारण महिलाओं को शौचालय उपलव्ध नहीं होने पर खेतों में शौच करने के लिए जाना पड़ता है ग्राम प्रधान शिव कुमार वर्मा ने वताया आठ शौचालय महमदपुर में तथा मजरा गाँव सूरतपुर में 11 शौचालय वनवाये गए है तथा अभी और शौचालय एवं नाली निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है
फोटो -1- गाँव में घुसते ही रज्जू कठेरिया के घर के सामने कीचड़ युक्त जल भराव
फोटो -2- कौशल वर्मा के घर के पास पानी निकास को नाली नहीं होने के कारण नल के पास भरा गन्दा पानी
फोटो 3 पानी निकास को नाली नहीं होने के कारण गली में भरा गन्दा पानी