सरस्वती द्विवेदी
गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र में रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग मां-बाप को बेटे-बहू घर से निकाल रहे थे. बुजुर्ग शख्स ने बताया कि वो हार्ट पेशेंट हैं. उनकी पत्नी का भी घुटना प्रत्यारोपित हो चुका है और वह आर्थराइटिस की मरीज है.
गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र में रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग मां-बाप को उनके बेटे-बहू घर से निकाल रहे थे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बता दें कि बुजुर्ग पुरुष हृदय रोग भी पीड़ित है. बुजुर्ग शख्स ने ही वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर पूरी कहानी बयान की है. बुजुर्ग के मुताबिक उनकी 68 वर्षीय पत्नी का भी घुटना प्रत्यारोपित हो चुका है और वो आर्थराइटिस की मरीज हैं.
बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि बेटा-बहू उन्हें उनके ही घर से ही जबर्दस्ती निकाल देना चाहते हैं. उन्होंने गाजियाबाद के डीएम से भी मदद की गुहार लगाई. गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस ने बुजुर्ग दंपति और बेटे में समझौता करा दिया है.
उन्होंने वीडियो में कहा है कि, ‘हम अपने पैसे से बनवाए गए मकान में रह रहे हैं. हमारा मकान एमएम-63, डीएलएफ, अंकुर विहार में है. हमारा एक ही बेटा है. हमारे बेटे-बहू हम पर दबाव डाल रहे हैं कि हम अपना मकान खाली कर यहां से चल जाएं. हम जिएं या मरे उससे उनके बेटे-बहू का कोई ताल्लुक नहीं है. वीडियो में शख्स की पत्नी लगातार रो रही हैं.