Maldives: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के साथ एक समझौते के बाद एक भारतीय सैनिक को भी मालदीव में नहीं रहने देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 10 मई के बाद कोई भी भारतीय सैन्य कर्मी मालदीव में मौजूद नहीं रहेगा, और यहां तक कि सादे कपड़ों में भी नहीं।
इस बात की जानकारी मंगलवार को मीडिया के माध्यम से दी गई।मुइज्जू का यह बयान उन्होंने दिया है जब भारतीय सेना की टीम मालदीव में उन्नत हेलीकॉप्टर का संचालन करने वाले सैन्यकर्मियों की जगह लेने वहां पहुंची थी। उन्होंने भारतीय सैन्यकर्मियों के पहले समूह की वापसी के लिए 10 मार्च को निर्धारित समयसीमा तय की थी।उन्होंने कहा, “10 मई के बाद देश में कोई भारतीय सैनिक मौजूद नहीं रहेगा। न ही वर्दी में और न ही सादे कपड़ों में। भारतीय सेना किसी भी तरह के कपड़ों में इस देश में नहीं रहेगी। मैं विश्वास के साथ यह कहता हूं।”
उन्होंने यह बयान दिया है जब उनके देश ने चीन के साथ सैन्य सहायता हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।मालदीवी मीडिया में एक खबर में यह भी बताया गया है कि मालदीव ने श्रीलंका के साथ मेडिकल बचाव मिशन के लिए विमानों का संचालन करने के लिए समझौता किया है। इससे यह संकेत मिलता है कि वह सभी भारतीय सैनिकों को हटाने पर तुला है।