आज 8 अभ्यर्थियों को 25 नामांकन पत्रों का वितरण
हिंगोली (जिमाका), डी. 4: लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन दाखिल करने के आज आखिरी दिन 51 आवेदन दाखिल किए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर जीतेंद्र पापलकर ने बताया है कि अब तक कुल 77 आवेदन दाखिल किये गये हैं.
नामांकन पत्र वितरण एवं स्वीकृति के अंतिम दिन 8 अभ्यर्थियों को 25 आवेदन पत्र वितरित किये गये, अब तक 111 इच्छुक अभ्यर्थियों को कुल 399 नामांकन पत्र वितरित किये गये हैं। शुक्रवार, 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को होगी. 8 अप्रैल 2024 नामांकन फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख है.