नेमी चन्द लोहार बाड़मेर
बाडमेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 09.12.19 को पुलिस थाना गिराब के हल्का क्षैत्र बन्धडा में सौलर उर्जा सामग्री से भरी पीकअप लूट के प्रकरण में 02 घंटे में ही आरोपियों को लूट का माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
घटना का विवरण:- दिनांक 09.12.2109 को सवाई सिंह पुत्र पूंजराज सिंह राजपुरोहित निवासी सनावडा पुलिस थान गुढामालानी ने पुलिस थाना गिराब में सूचना दी कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना -सौभाग्य के अन्तर्गत उपखण्ड शिव मे काम करवाने हेतु बिजली विभाग द्वारा सौर ऊर्जा का होम लाईटिंग लगाने हेतु गिराब मे अटल सेवा केन्द्र मे हमारा स्टोर है जिसमे सौलर ऊर्जा की सामग्री रखी हुई है आज दिनांक 09.12.2019 को वक्त 10.00 बजे मैंने पिकअप मैक्स गाङी नम्बर आरजे 43 जीए 0180 मे सौर ऊर्जा सामग्री 50 बैटरी, 20पोल, 20 ज्स्टेण्ड, 40 पत्ती, 20स्म्क् सैट, 100 मीटर वायर, 20 सैट नट-बोल्ट, 20 मोबाइल चार्जिंग पिन, 6 रोल च्टब् फ्लेक्सिबल, 20 पंखे, 100 च्पे. डब्4 कनेक्टर लोड करवाकर चालक-श्यामलाल पुत्र घमूराम जाति बिश्नोई निवासी भोजाकोर पीलवा व श्रमिक श्रवण पुत्र ओमप्रकाश निवासी बाटाऊ, श्यामलाल पुत्र गंगाराम निवासी फिस को सुपुर्द कर रवाना किया गया था। करीबन आधा-घण्टा बाद मुझे सुचना मिली की खबङाला निवासी सवरूपसिंह पुत्र रतनसिंह राजपूत व एक अन्य व्यक्ति जो गाङी सिल्वर रंग की जिसके नंबर जीजे 36 बी 2591 मे सवार होकर सरहद गिराब मे बन्धङा रोड पर उक्त पिकअप गाङी के आडे फिरकर चालक व श्रमिको को डरा-धमका कर गाडी सामग्री सहित छीनकर खबडाला की तरफ भाग गये।
विषेष पुलिस टीम का गठन व निर्देष:- दिन दहाड़े लूट की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरन्त ही जिले में व पड़ौसी जिलो में नाकाबन्दी करवाई गई तथा थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब मय पुलिस जाब्ता की विषेष टीम गठित कर तुरन्त मुलजिमानों का पीछा करने के आवष्यक निर्देष दिये गये।
पुलिस कार्यवाही:- श्री नरपतदान उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब मय पुलिस पार्टी द्वारा तुरन्त ही घटनास्थल पर पहुंचे तथा मुलजिम ग्राम खबडाला द्राभा बचिया की और रवाना होना ज्ञात होने पर उनका पीछा करना शुरू किया। रास्ते मे दौराने तलाष एक सफेद रंग की पिक अप खबडाला से खेतो की और सूनसान जंगल मे जाती हुई दिखाई दी जिसपर थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा वाहन को घेरकर रूकवाया ओर पिक अप चालक व पास मे बैठै एक व्यक्ति को यथास्थिति रहने की हिदायत देकर डिटेन किया व नाम पता पूछा तो अपना नाम स्वरूपसिह पुत्र रतन सिंह जाति राजपूत निवासी खबडाला व कल्याण सिंह पुत्र उदय सिंह जाति राजपूत निवासी नोपाड जेसीन्दर थाना गडरा रोड होना बताया। उक्त दोनो को दस्तयाब कर गहन पूछताछ करने पर उक्त वारदात करना स्वीकार करने पर लूटे हुए माल व वाहन की दस्तयाबी हेतु मुलजिमानों को साथ लेकर गांव भू के पास सूनसान जगह पर मुल्जिमो द्वारा लूट कर छिपा कर रखा वाहन व मुलजिमानों की निषादेही पर लूटा हुआ माल सौर उर्जा केी 50 बैटरी खम्भे व उपकरण जप्त करने में सफलता हासिल की गई।
इस प्रकार पुलिस द्वारा दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात के आरोपियों को 02 घंटे में ही दस्तयाब कर शत प्रतिषत लूटा गया माल किमतन करीब 15 लाख रूपये का बरामद करने मेें महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।