रिपोर्ट-दिलीप लोहार बाङमेर
.
ग्राम पंचायत रावतसर के मुल गांव की आबादी जमीन पर पंचायत प्रशासन द्वारा सीसी रोड़ का निर्माण करवाया गया लेकिन सीसी रोड़ के ऊचाई कम होने के कारण बरसात के समय गांव के करीब बीस (20) घरो मे बरसाती पानी घरो मे घुस जाता है जिससे लोगो के घरो में पानी से भर जाते हैं जिससे ग्रामीणो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण दिलीप लोहार ने बताया कि सीसी रोड़ की ऊँचाई बढाई जावे ताकि लोगो राहत मिल सके
Post Views:
64