चरणजीत बंजारा : -संवाददाता
शाह नगर- नाथूराम बढ़गैया निवास बिसानी में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज भव्य यज्ञ और भंडारे के साथ संपन्न हो गई समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूज्य कथावाचक श्री रामलोचन शरण महाराज जी ने अपने व्याख्यान में कहा की दक्षिणा देने का मतलब कदापि किसी मंदिर में दान देना नहीं है बल्कि दक्षिणा का अर्थ भक्त भगवान के समक्ष अपनी बुराइयों कमियां और अहंकार का समर्पण करते हैं अपने अमृत ज्ञान की वर्षा करते हुए श्रद्धा गुरुदेव ने कहा कि जब हम अपने अहंकार का त्याग कर देते हैं तो हमारा मन निर्मल और पवित्र हो जाता है हमारे सारे पाप नारायण भगवान
समापन मौके पर अशोक तिवारी मंडल अध्यक्ष नीरज तिवारी महेंद्र शर्मा सुलभ उरमालिया संजय नगर प्रहलाद लोधी विधायक साला ग्राम गौतम लक्ष्मण पटवारी बालकृष्ण बढ़ गई या राजेंद्र चौबे सचिन पत्रकार मौजूद रहे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया