5 जुलाई।
सीमा सुरक्षा बल की ओर से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के तहत वीरबार को सरहदी इलाकों में डिबेट , ड्राइंग ,पेंटिंग प्रतियोगिता
सीमा सुरक्षा बल 115 बटालियन डेल्टा कंपनी की तरफ से करवाई गई । इस दौरान सहायक समादेष्टा दिनेश कुमार, उप निरीक्षक रवि कुमार समेत जवान और
भलगाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सरवन कुमार उपस्थित थे
बच्चो ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लड़कियों ने लड़को से प्रतियोगिता जीती, तीजों कुमारी, सुमित्रा, रावता राम , नरसी राम बच्चों ने पहली ,दूसरी , तीसरी , चौथा स्थान प्राप्त किया
Post Views:
104