रिपोर्टर :- चरनजीत बंजारा
हादसे के समय आवास पर मौजूद नहीं थी नर्स,टला बड़ा हादसा
जिले के पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के इटवा कला ग्राम में आज शाम 5:30 बजे अचानक तेज आंधी एवं तूफान आने के चलते शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में बने सरकारी आवास जिसमें स्टाफ नर्स श्याम बाई रहती थी , वहां पर अचानक पीपल एवं आम का भारी-भरकम वृक्ष गिरने से मकान धराशाई हो गया। जिस समय घटना घटित हुई उस समय नर्स श्याम बाई अपने निजी कार्य के चलते कहीं बाहर गई हुई थी। जिससे एक बड़ा भारी हादसा टल गया है । घटना की जानकारी प्राप्त होते ही बड़ी तादाद में ग्रामवासी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने घटना की जानकारी बराछ चौकी पुलिस एवं थाना कोतवाली पुलिस पन्ना को दी है । जिस पर थाना पुलिस ने प्राथमिक सूचना दर्ज कर घटना से संबंधित जांच कार्यवाही शुरू कर दी है । वहीं हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही स्टाफ नर्स श्याम बाई मौके पर पहुंच गई और उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय वह मकान पर नहीं थी। नहीं आज बड़ी हानि हो सकती थी । घर गृहस्थी का जो सामान क्षतिग्रस्त हुआ है उसको तो दोबारा बनाया जा सकता है। मगर हादसे के समय यदि यहां पर कोई मौजूद रहता तो एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी।