राजस्थान :- विक्रम बंजारा
आज दिनांक 31.07.2019 को सुबह 10 बजे श्री क्षेमंकरी मातेश्वरी ट्रस्ट के द्वारा क्षेमंकरी तलहटी परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम जिलाप्रमुख श्री बन्नेसिंह जी गोहिल, उप जिला प्रमुख गिरधर कँवर जी एवं Dy. sp साहब हुकमाराम जी बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस मौके पर श्री क्षेमंकरी ट्रस्ट अध्यक्ष ठा. सरदारसिंह जी ओपावत, तहसीलदार साहब कालूराम जी कुम्हार, सी.आई साहब देवेंद्र सिंह जी कच्छवाह, न.पा. उपाध्यक्ष जैरूपाराम जी माली, X.en. साहब रमेश जी सेठ , सरपंच संघ से चैन्नाराम जी चौधरी, गीता बहिन जी ब्रह्मकुमारी संस्थान, भारताराम जी सुंदेशा, प्रेमाराम जी बंजारा, अध्यक्ष पूर्व बार एसोशियन अजमत अली जी, दिनेश जी खण्डेलवाल, भीमाराम जी घांची पार्षद, यूथ फ़ॉर नेशन सतीश जी सैन, पृथ्वीराज जी फुलवारिया, नरेश जी, जबराराम जी भाटी, परबत सिंह एवं ट्रस्ट से भलाराम जी बंजारा, मफाराम जी घांची, महेश जी व्यास एवं ट्रस्ट व्यवस्थापक चक्रवती सिंह ओपावत व अन्य नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। और सभी अतिथियों का ट्रस्ट की तरफ से स्वागत किया गया। एवं सभी अतिथियो ने एक-एक वृक्ष लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
चक्रवती सिंह ओपावत
व्यवस्थापक
श्री क्षेमंकरी मातेश्वरी ट्रस्ट, भीनमाल