विश्व मानवता सेवा संघ के तत्वाधान में मां सावित्री बाई फूले देश की प्रथम शिक्षिका के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर
जोनवरीसे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सम्मानीय रेंजर शिशुपाल अहिरवार जी के द्वारा ग्राम पंचायत झर कुआं के शंकरगढ़ ग्राम में हुआ था उसका फाइनल मैच 19 तारीख को हुआ जिसके मुख्य अतिथि सम्मानीय राजेश कुमार जी विश्व मानवता सेवा संघ के संस्थापक विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मानीय लाल बहादुर जी सम्मानीय आरडी प्रजापति जी सम्मानीय शोकि लाल बाबू जी सम्मानीय देशपाल पटेल जी सम्मानीय आनंद पटेल जी सम्मानीय रामेश्वर कुशवाहा जी सम्मानीय बाबूलाल शिक्षक महोदय अश्वनी सम्मानीय सी एल मुंशी जी अमानगंज थाना सम्मानित संघमित्रा मैडम जी
पन्ना
पत्रकार रतन सिंह जी रहे सभी अतिथियों के द्वारा सबसे पहले महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात फीता काटकर के क्रिकेट फाइनल मैच का शुभारंभ किया सामान्य मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा सिक्का ट्रांस को उछाल कर निर्णय लिया गया कि कौन पारी खेलेगी पहले तत्पश्चात अतिथि महोदय ने एक बॉल को स्वयं खेलकर खेल शुरू करने की की घोषणा की तत्पश्चात खेल चलता रहा खेल में अंतिम समय पर द्वारी ए टीम विजई घोषित हुई जिसके कप्तान मनोज यादव जी रहे उपविजेता के तौर पर द्वारी B टीम रही जिसके कैप्टन सम्मानीय नीतीश गर्ग जी रहे विजेता टीम को ₹3500नगद पुरस्कार एक कप एवं बाबा साहब अंबेडकर की फोटो भेंट की गई और विजेता टीम को भी विजेता कप 1500 नगद रुपए एवं बाबा साहब अंबेडकर की फोटो सप्रेम भेंट की और सभी विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को एक-एक शील्ड भेंट की गई कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के द्वारा उद्बोधन दिया गया कार्यक्रम में दूरदराज से पधारे महेंद्र वर्मा जी टिकरिया से बी डी वर्मा जी नीरज चौधरी जी पवई से सूरज अहिरवार जी जी एवं तमाम गांव के छोटे-छोटे गांव से लोग पधारे जिन्होंने खूब धूमधाम से क्रिकेट टूर्नामेंट समापन का जश्न मनाया उपस्थित सभी साथियों का कार्यक्रम के आयोजक संजय अहिरवार एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा सभी अतिथियों को संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की फोटो भेंट की गई एवं कार्यक्रम मैं उपस्थित जनता जनार्दन युवाओं महिलाओं भाइयों बहनों सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल रहे ।