बाड़मेर, बालोतरा
अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के सह सचिव पचपदरा तहसील के वासुदेव बोराणा ने आठ बाहर रक्त दान कर मानवता का परीचिय दिया । वही पूरे देश में अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा राष्ट्र सेवा, गोसेवा, मानव सेवा, के लिए हर दम तत्पर रहती है। और पूरे देश में रक्तदान महादान की जागृति को लेकर कदम वह कार्यक्रम ही आयोजित करती है। हर अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य हरदम मानव सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
Post Views:
85