पालघर :- राष्ट्रीय सेवाभावी संघटन के सी एन क्लब द्वारा 20 दिसंबर रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना काल मे उत्कृष्ट सामाजिक सेवा एवं सहयोग के लिए शिवशक्ति सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संजय पाटिल को कोरोना योद्धा सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
बताया जाता है
कि राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन के सी एन क्लब द्वारा देशभर में कोरोना महामारी के दौर में संक्रमित-प्रभावित व्यक्तियों, सरकारी कर्मचारियों व स्वयं सेवी उ संगठनों के सरहनीय कार्यों के लिए कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर लोगों का सम्मान किया जा रहा है
इसी क्रम में 20 दिसंबर रविवार को उत्कृष्ट सामाजिक सेवा एवं सहयोग के लिए शिवशक्ति सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संजय पाटिल को कोरोना योद्धा सम्मान देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन शिवशक्ति सामाजिक संगठन के भीमनगर बोईसर स्थित कार्यालय में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्षा संगीता जायसवाल व संचालन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेश्राम ने किया।
कार्यक्रम के आयोजन में महाराष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य रामनगीना यादव, वरिष्ठ पत्रकार जेपी करोतिया , तालुका उपाध्यक्ष राजमंगल महतो, तालुका सचिव गुलाब चौहान, चुन्नू श्रीवास्तव, मनोज यादव, रोहित सिंह, राकेश शर्मा, चन्दन झा, रवींद्र पाल का सहयोग सराहनीय रहा।कार्यक्रम में अनेक गणमान्य एवं अन्य जिले व प्रदेश के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।