भीनमाल जालौर
लाभूराम चौधरी होगे भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक भीनमाल।
राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी आरपीएस तबादला सूची में भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक पद पर लाभूराम चौधरी को लगाया गया। आदेशो में भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक हुकमाराम विश्रोई को महिला अपरांध अनुसंधान सैल सिरोही के पद पर लगाया गया। जबकि एससी/एसटी सैल राजसंमद में कार्यरत लाभूराम चौधरी का भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक पद पर तबादला किया गया है। ज्ञात रहे कि चौधरी पूर्व में भीनमाल, बागोड़ा, झाब,सरवाणा, आहोर व नोसरा थानाधिकारी के पद पर रह चुके है। भीनमाल में थानाधिकारी के दौरान बहुचर्चित क्षेंमकरी माता मंदिर चौकीदार चतराराम जाट हत्यां व डक़ैती सहित अन्य चोरियों का पदाफार्श की वजह से डीजीपी द्वारा 51 सौ रूपए नकद ईनाम से सम्मानित किया गया था। सरल स्वभाव की वजह से लाभूराम चौधरी की आमजन में सीधा संपर्क रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट
Vikram s. Banjara