रिपोर्टर : चरणजीत बंजारा
अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने में अक्षत कलश सुनवानी कला पहुंचा था भगवान श्री राम के नव निर्मित मंदिर में 22 जनवरी को मूर्ति स्थापना की जानी है। जिसको लेकर भक्तो क़े द्वारा घर घर पहुंच कर न्योता दिया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल,विश्व हिन्दू परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी एवं राम भक्त लोग पीले चावल लेकर घर-घर पहुंचकर घर-घर निमंत्रण दे रहे हैं। अक्षत के माध्यम से घर-घर न्योता देकर पीले चावल लेकर लोगों को घर-घर पहुंचकर आमंत्रण दिया जा रहा है और लोगों के द्वारा अक्षत कलश का स्वागत बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ किया जा रहा है। राम भक्तो के द्वारा तरह-तरह कि कलायो का प्रदर्शन किया जा रहा है। ढोल नगाड़े पर नाचते हुए नगर का भ्रमण किया जा रहा हैँ। इस यात्रा क़े दौरान कोई फूल बरसाते हुए कोई स्वागत गीत गाते हुए आक्षात् कलस का स्वागत कर रहें है। वही लोग अपने घर के दरवाजे के सामने पूजा अर्चना कर आरती उतार रहे हैं। और पीले चावल लेकर के अयोध्या आने का आमंत्रण स्वीकार कर रहे हैं। ग्राम सुनवानी कला मे यात्रा की शुरुआत शिवघाट धाम से की गई। जोकि सुनवानी कला क़े मुख्य मार्ग से होते हुए राम जानकी मंदिर होते हुए शिवघाट धाम हनुमान मंदिर पर इसका समापन किया गया। एवं समस्त श्री राम भक्त उपस्थित रहें।