राज्य सरकार में सहकारिता मंत्री गौतम दक के माउंट आबू प्रवास पर तलेटी चोराहे पर आबूरोड़ ग्रामीण व नगर मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी के नेतृत्व में स्वागत किंया गया
नगरपालिका अध्यक्ष मगन्दान चारण ने क्षेत्र में सहकारिता को बढ़ावा देने का अनुरोध सहकारिता मंत्री से किया सहकारिता मंत्री गौतम दक को मण्डल अध्यक्ष गणेश बंजारा ने आदिवासी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने मंत्री के समक्ष सहकारिता क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं बताईइस दौरान भाजपा के वरिस्ट नेता बाबूभाई पटेल, जिला मंत्री अजय वाला, पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र साम्ब्रिया, दलपत सिंह राव,ग्रामीण मण्डल के पुखराज सीरवी, अजय चौधरी, छगन भाई कोली, राहुल प्रजापत,मनोज विश्वकर्मा, मंगल सिंह राव, महेंद्र सिंह राव, मनोज गोड, हरेंद्र सिंह, राजन वशिष्ट , सूर्यप्रताप सिंह , दीपेश अग्रवाल,आदि उपस्थित रहे