रिपोर्ट-दिलीप लोहार बाङमेर
बाड़मेर,14 अगस्त। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी 15 से 18 अगस्त तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ जन सुनवाई करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गुरूवार को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे आदर्श स्टेडियम से प्रस्थान कर 11.10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी गुरूवार को दोपहर 12 बजे श्री सत्य साई मूक बधिर विद्यालय बाड़मेर में बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएंगे। इसके उपरांत दोपहर दो बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर दोपहर तीन बजे बायतू पहुंचेंगे। जहां जन प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से मिलने के साथ जन सुनवाई करेंगे। इसके बाद बालोतरा में रात्रि विश्राम करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री शुक्रवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक बालोेतरा मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे। इसके बाद प्रातः 10.15 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर 11 बजे सिवाना पहुंचेंगे। जहां सिवाना तहसील के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे। राजस्व मंत्री दोपहर 1.30 बजे जालोर के लिए रवाना होंगे। जालोर जिले में निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार को प्रातः 9 से 10.30 बजे तक बाड़मेर मुख्यालय पर जन सुनवाई करने के बाद प्रातः 10.45 बजे प्रस्थान कर 11.30 बजे बायतू पहुंचेंगे। जहां बायतू विधानसभा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं आमजन से मिलकर समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद शाम 5.15 प्रस्थान कर 6 बजे बालोतरा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। चौधरी रविवार को प्रातः 9 से 10 बजे बालोतरा मुख्यालय पर जनसुनवाई करने के बाद 10 बजे प्रस्थान कर 10.45 बजे बायतू पहुंचेंगे। जहां कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके बाद प्रातः 11.15 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।