संवाददाता :- दिलीप कुमार
कोटा राजस्थान में सड़क पर आए दिन परिवहन विभाग की चौथवसूली की घटनाएं सामने आती रहती हैं. लेकिन बूंदी में परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को चौथवसूली करना भारी पड़ गया. राजस्थान में गहलोत सरकार के खाद्य मंत्री रमेश मीणा जयपुर से कोटा जा रहे थे. इसी बीच हाईवे पर चल रही अवैध वसूली को देखकर वे रुक गए. अवैध वसूली कर रहे विभाग के अधिकारी की तलाशी में 8300 रुपये बरामद किए गए.
राजस्थान में परिवहन विभाग की सड़कों पर अवैध वसूली किसी से छिपी नहीं है. प्रदेश के खाद्य मंत्री रमेश मीणा जयपुर से कोटा जा रहे थे. वे वहां बूंदी जिले के बल्लोप गांव फोर लाइन पर पहुंचे. हाईवे पर कोटा परिवहन विभाग की उड़न दस्ता ट्रकों को रुकवा कर अवैध वसूली कर रही थी. यह देख मंत्री रमेश मीणा हैरान रह गए. ऐसे में मंत्री रमेश मीणा ने अपनी गाड़ी रुकवा ली. जिसे देख कोटा की टीम ने हाथ में लिए गए वसूली के पैसों को झाड़ियों में फेंक दिया.
जिसके बाद खुद मंत्री झाड़ियों में गए और अवैध वसूली की राशि को उठाकर लेकर आए और सबके सामने उन्हें गिना तो राशि 8300 रुपए निकली. मौके पर अवैध वसूली कर रहे विभाग के अधिकारी और तीन से चार ट्रक और उनके चालक खड़े हुए थे. मंत्री के रुके इस काफिले को देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. उधर मंत्री ने अवैध वसूली पर कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई. साथ में ही उन पर कार्रवाई की बात कही.
मंत्री के कार्रवाई का नाम लेते ही अधिकारी कर्मचारी एक दूसरे की बगले झांकने लगे. साथ ही अपनी गुनाह की माफी मांगने लगे. मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि राजस्थान में परिवहन विभाग की चौथ वसूली हम नहीं चलने देंगे और लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार तत्पर है. अगर आज कार्रवाई नहीं हुई तो परिवहन विभाग लगातार सड़क पर वसूली करता रहेगा.
सराफ ने कहा, ‘कोटा परिवहन विभाग के उड़न दस्ते की टीम ने कोटा बल्लोप फोरलेन पर गश्त की थी और इंस्पेक्टर चंद्रशेखर उस वक्त गश्त पर थे. यहां मंत्री को देखकर वह डर गए जिसके बाद इंस्पेक्टर चंद्रशेखर को मौके पर ही उच्च अधिकारी से बात कर सस्पेंड कर दिया गया.’ मंत्री ने पूरे मामले को एसीबी से जांच कराने की बात कही है.