बारां जिले में घट्टा गांव के समीप से निकल रही काली सोत नदी को पार करते हुए बहे वृद्ध को तलाशती रेस्क्यू टीम।
बारां जिले में घट्टा गांव के समीप से निकल रही काली सोत नदी को पार करते हुए बहे वृद्ध को तलाशती रेस्क्यू टीम।
21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
चाकसू के वार्ड एक में प्रशासन ने भोजन के 200 पैकेट बंटवाए
बारां, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक, में भारी से भारी बारिश की चेतावनी
जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। हालांकि प्रभावित इलाकों में बारिश रुकने से राहत रही। जयपुर में रविवार को सुबह 11 बजे हल्की बारिश हुई। बीकानेर के नोखा में अच्छी बरसात हुई जिससे घरों में पानी घुस गया। बारां के कुछ इलाकों व कोटा में भी अच्छी बरसात हुई। बूंदी में बीती रात दो बजे से रुक-रुककर बरसात का दौर जारी रहा।जयपुर के चाकसू व बस्सी में रविवार दोपहर तक बरसात नहीं हुई। जयपुर में शाम पांच बजे बरसात फिर शुरू हो गई।जोधपुर में बीती रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से सरदारपुरा गोल बिल्डिंग के पास एक मकान में पत्थर की पटि्टयां गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
प्रशासन नेरविवार को वार्ड एक में खाने के 200 पैकेट बंटवाए। चाकसू के गोली राव तालाब तथा कादेड़ा बड़ा बंदा मैं रिसाव रविवार को भी जारी रहा। इससे प्रशासन मुस्तैद रहा। बरसात नहीं होने से लोगों कोहालात काबू में रहे। हालोराव तालाब टूटने से चाकसू में तीन से पांच फीट तक पानी भर गया था। शनिवार को गोलीराव, रूपाहेड़ी, टूटोली, बापूगांव और कादेड़ा समेत कई बांधों में रिसाव शुरू हो गया। इलाका जलमग्न हा गया था।
बीकानेर : बीकानेर के नोखा कस्बे ओर गांवों में सुबह 6 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश दोपहर तक जारी रही। इससे निचली बस्तियों में पानी भर गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर भी पानी भर गया। कानपुरा, जोरावरपुरा, वेयर हाऊस गोदाम, मोहनपुरा, उगमपुरा क्षेत्र में घरो में पानी भर गया। लोग घरों से पानी निकालने जुटे रहे। कानपुरा वार्ड नं 6,7 की गलियों और घरों में पानी भर गया। बीकानेर में दोपहर दो बजे तक 12 मिमी तथा नोखा व आस-पास 50 मिमी बारिश हो चुकी थी।
बारां : बारां जिले में घट्टा गांव के समीप से निकल रही काली सोत नदी को पार करते हुए बहे वृद्ध को तलाशती रेस्क्यू टीम। पुलिस एवं रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू प्रारंभ किया। वृद्ध घट्टा गांव निवासी मांगीलाल बंजारा को शनिवार शाम को नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गया।
कोटा : कोटा में भी रविवार को बारिश का दौर हल्का पड़ गया है। जिले के पिकनिक स्थल गेपरनाथ में आधा दर्जन लोग नाले में फंस गए जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। सिविल डिफेंस की टीम ने इन लोगों को रस्सों की मदद से निकाला।
जोधपुर : जोधपुर मंडल के मेडतारोड जोधपुर रेलमार्ग बीच खारिया खंगार उमेद स्टेशन के बीच कुछ समय पूर्व बनाए गए अंडरब्रिज पर तेज बरसात के कारण मिटी बह गई। दिल्ली से जोधपुर जाने वाली मण्डोर एक्सप्रेस के चालक रूपाराम ने देख कर ट्रेन को रोक दिया। उसके बाद जोधपुर सहित अन्य स्टेशनों को सूचना दी गई। इससे रेलकर्मी मौके पर पहुंचे। रेल चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल जाने से रेल अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।
बूंदी: यहां रात दो बजे से रुक-रुक कर हो रही बरसात से कई निकचली कॉलोनियों में पानी भर गया।
जोधपुर में बीती रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश कई जगह आफत बन गई है। शहर की सरदारपुरा गोल बिल्डिंग के पास एक मकान में पत्थर की पटि्टयां गिरने से एक महिला शोभा देवीकी मौत हो गई।
यहां भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, उदयपुर में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधुपर, नागौर व पाली में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी है। बारां, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक, में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पिछले 24 घंटे में यहां बरसे मेघ
अजमेर में 54.6, भीलवाड़ा में 40.0, वनस्थली में 14.4, जयपुर में 38.8, कोटा में 151.8, सवाईमाधोपुर में 68.0, चित्तौड़ में 21.0, डबोक में 34.6, बाड़मेर में 1.8, जैसलमेर में 21.8, जोधुपर में 39.4, माउंटआबू में 22.4, फलौदी में 19.8, बीकानेर में 0.5 तथा चूरू में 0.8 मिमी बारिश हुई।
बारिश से दिन व रात के तापमान में कमी आई। दिन में तापमान में करीब 10 डिग्री तक की गिरावट आई है तो बीती रात को राज्य के पारे में पांच डिग्री तक की गिरावट आई है। बाड़मेर में पांच तो डबोक में चार डिग्री की गिरावट आई है। जयपुर में शुक्रवार रात तापमान 25.2 था जो बीती रात 25.1 डिग्री रहा।
बीती रात प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
अजमेर 23.2
भीलवाड़ा 22.6
अलवर 25.4
जयपुर 25.2
कोटा 24.4
डबोक 23.4
बाड़मेर 25.4
जोधपुर 23.9
माउंटआबू 17.0
चूरू 26.3
गंगानगर 27.3