Wednesday, December 11, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर भारत राज्यमहाराष्ट्रमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को स्थानीय आदिवासी क्षेत्र के लोगो को योजनाओ...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को स्थानीय आदिवासी क्षेत्र के लोगो को योजनाओ का लाभ लेने से वंचित होने के सम्बंध में दिया ज्ञापन

ग्राम पंचायत उमरनी के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को स्थानीय आदिवासी क्षेत्र के लोगो को योजनाओ का लाभ लेने से वंचित होने के सम्बंध में दिया ज्ञापन उमरनी पंचायत के सरपंच बबिता देवी ने बताया कि जब नगर सुधार न्यास का गठन हुआ तो पुरानी बसी आबादी भी नगर सुधार न्यास के नाम दर्ज हो गयी जिससे वहा पंचायत कोई विकाश कार्य नही करवा पा रही उपसरपंच संगीता बंजारा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बताया कि इस समस्या के कारण गरीब आदिवासी आमजन को प्रधानमंत्री आवास , शौचालय सहित केंद्र व राज्यसरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभ पंचायत नही दे पा रही है गणेश बंजारा ने बताया कि जब नगर सुधार न्यास का गठन हुआ तब पुरानी कच्ची बस्तियां , व पुरानी कन्वर्टेड कॉलोनियां नगर सुधार न्यास के नाम दर्ज हो गयी कच्ची बस्तियों में आदिवासी , घुमन्तु , व पिछड़े तबके के आर्थिक रूप से मजदूर वर्ग के लोग निवास कर रहे है जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा सरकार की योजनाओ का लाभ नही दे पा रहे पुखराज सीरवी ने बताया कि आमजन मूलभूत सुविधाओं रोड , नाली , रोड लाइट आदि सभी योजनाये हो अथवा मकान निर्माण हेतु स्वीकृति हो नगर सुधार न्यास के नियमानुसार ले नही सकते व ग्राम पंचायत को अधिकार नही है इस प्रकार नियमो में ही उलझे हुए है भगाराम ग्रासिया ने गरीब आदिवासी जनता को इस गम्भीर समस्या से निजात दिलाने की मांग की अजय चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत की पुरानी बसी बस्तियों व कच्ची बस्तियों तथा पुरानी कन्वर्टेड कॉलोनियों को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित की जाए जिससे इस समस्या का निस्तारण हो सके इस दौरान छगन भाई कोली , मनोज विश्वकर्मा , नरेंद्र सिंह राजपूत, रामप्रसाद , उदाराम ग्रासिया ,मगनलाल आदि ग्रामवासी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments