चरनजीत बंजारा की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़
पन्ना शाह नगर
मां दुर्गा एवं दशहरा के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत चकरा एक बार फिर सब ने मिलकर के इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया युवा बुजुर्ग एवं माताओं बहनों ने जवाहर निकालते हुए कई लोगों का यह भी कहना है की माता सदैव इस गांव में विराजमान है आखिर हम कैसे मान लें हम आपको बताते हैं हमारा आंखों देखा हाल हमने देखा है लोग वहां की तलवार पेट में डाल लेते हैं जीवन काट लेते हैं लेकिन कोई असर नहीं पड़ता वहां का वालों का कहना है कि माता का वरदान होता है आखिर ऐसा कुछ भी नहीं होता रिटायरमेंट पुलिस के बेटे दीपेश शुक्ला जी ने बताया है कई सालों से यही चल रहा है और माता रानी खुश है इस गांव में दुर्गा जी कभी नहीं रखी जाती लेकिन इन सब चीजों का बड़े ही धूमधाम से रीति-रिवाज के साथ माता रानी की हर्ष उल्लास में जवारा निकाले जाते हैं कई लोगों को कहना है कि सदैव आज जिंदा है तो मां का आशीर्वाद है इस गांव के ऊपर दीपेश शुक्ला ने जो बताया है आप उनकी मौज बनी सुन सकते हैं